11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: शीतलहर बढ़ने पर बंद कर दिये जायेंगे स्कूल, सात डिग्री से नीचे पारा जाने पर बंद करने का आदेश

Bihar Weather बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश सभी डीइओ को जारी किया. शिक्षा विभाग ने जिलों को शीतलहर में उचित कदम समय रहते उठाने को कहा है.

Bihar Weather: बिहार में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे जाता है, तो स्कूलों में सुबह की कक्षाएं बंद कर दी जायेंगी. शीतलहर ज्यादा खतरनाक हो, तो स्कूल बंद भी कर दिये जायेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश सभी डीइओ को जारी किया. शिक्षा विभाग ने जिलों को शीतलहर में उचित कदम समय रहते उठाने को कहा है.

विभिन्न माध्यमों से शीतलहर की जानकारी रखने और उसे अभिभावकों से साझा करने को कहा है. दरअसल, दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के तीसरे सप्ताह तक बिहार में शीतलहर की ऐसी परिस्थितियां बनती रही हैं. इसके मद्देनजर यह दिशानिर्देश जारी किये हैं.

साथ ही निर्देश दिया गया है कि अभी से स्कूलों में लंच के दौरान बच्चों को अधिक समय तक बाहर न खेलने दें. तबियत खराब होती है तो उनके अभिभावकों को बताएं. जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस की सहायता लें. डॉक्टर से लगातार संपर्क रखें. साथ ही कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करें.

आज से 20 किमी प्रति घंटे से चलेगी पछुआ हवा, गिरेगा पारा

पटना . प्रदेश में शनिवार से पछुआ हवा 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से प्रदेश में पारा नीचे जा सकता है. अगले 48 घंटे में तीन डिग्री तक पारा नीचे आ सकता है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस के बीच बनी हुई है. आइएमडी के मुताबिक पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान पूसा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया. वहीं गया में 8.6 और पटना में न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें