30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ESIC Recruitment 2021: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने निकाली बंपर वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

ESIC Recruitment 2021: कर्मचारी राज्य बीमा कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर एक भर्ती अधिसूचना जारी की है.

ESIC Recruitment 2021: कर्मचारी राज्य बीमा कंपनी (ESIC) ने 15 दिसंबर, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना का उद्देश्य बीमा चिकित्सा अधिकारी (आईएमओ) ग्रेड- II के पद के लिए भर्ती अभियान आयोजित करना है.

इस पद में कुल 1120 रिक्तियां शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है. इसलिए, इन रिक्तियों को भरने के लिए, ESIC इस भर्ती अभियान का संचालन कर रहा है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

ESIC Recruitment 2021: पदों की संख्या

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 1120 है. इनमें से 459 पद अनारक्षित हैं. वहीं, एससी वर्ग के लिए 158 पद, एसटी वर्ग के लिए 88 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 303 पद और ईडब्ल्यूएस 112 पद रखें गए हैं.

ESIC Recruitment 2021: इतनी मिलेगी सैलरी

इन पदों पर चयनित कैंडिडेट को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा. चयनित कैंडिडेट्स को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 जनवरी, 2022 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

ESIC Recruitment 2021: ऐसे होगा चयन

इस पद पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा के 200 अंक होंगे जबकि साक्षात्कार (Interview) के 50 अंक होंगे.

ESIC Recruitment 2021: आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें