11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन ने चुना भारत का बेस्ट विकेटकीपर, स्पिन के खिलाफ धोनी को लेकर कही बड़ी बात

भारत के स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भारत का बेस्ट विकेटकीपर के बारे में बताया है. धोनी और कार्तिक को लेकर बड़ी बात कहीं है.

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत तीन बेस्ट विकेटकीपर के बारे में बताया है. अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय विकेटकीपरों को सामना करने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया. अश्विन ने कहा कि भारत में अप्रत्याशित उछाल और टर्न एक विकेटकीपर के लिए सबसे कठिन कामों में से एक बनाता है. अश्विन ने विकेटकीपरों के बारे में बात करते रिषभ पंत (Rishabh Pant) और महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में कई बाते बतायी.

अश्विन के मुताबिक मौजूदा वक्त में ऋषभ पंत भारत के फर्स्ट चॉइश विकेटकीपर हैं. हालांकि, अश्विन ने अपनी रेटिंग में सिर्फ दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी और ऋद्धिमान साहा का नाम लिया है., जो उनकी नजर में स्पिन के खिलाफ बेहतरीन कीपिंग करते हैं. वहीं इसस्टार स्पिनर ने विकेटकीपिंग के लिए धोनी को बेस्ट माना है. हालांकि, उन्होंने दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमान साहा की भी सराहना की है, पर कहा कि धोनी अपने काम को आसान बना देते हैं फिर चाहे चुनौतियां कितनी ही कठिन क्यों ना हों.

Also Read: भारतीय बैडमिंटन के लिए आज बड़ा दिन, वर्ल्ड चैंपिनयशिप के फाइनल के लिए होगी लक्ष्य सेन और श्रीकांत के बीच जंग

अश्विन के कहा कि ‘मैंने तमिलनाडु में दिनेश के साथ काफी क्रिकेट खेली है, लेकिन अगर मुझे किसी एक को चुनना है तो मुझे लगता है कि वास्तव में एमएस धौनी स्टंप्स के पीछे सबसे अच्छे हैं.’ बता दें कि अश्विन फिलहाल टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) के दौरे पर हैं, जहां भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. बता दें कि अफ्रीका की सरजमी पर टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट सरीजी नहीं जीती है इस बार कोहली एंड कंपनी के पास इतिहास रचने का मौका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें