20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बैंक कर्मियों का ऐलान, निजीकरण के खिलाफ लड़ाई को बनाएंगे जन आंदोलन

बरेली में बैंक कर्मियों ने ऐलान किया है कि वे निजीकरण की लड़ाई को जन आंदोलन बनाएंगे. वहीं, हड़ताल के चलते एटीएम भी खाली हो गए, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुई.

Bareilly News: बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल के दूसरे दिन भी सभी बैंक की शाखा बन्द रही. सुबह से शाम तक बैंक में ताले लटके रहे. इससे लोगों को काफी दिक्क़त हुई. एटीएम भी खाली हो गए जिसके चलते लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

शहर की स्टेट बैंक शाखा, कचहरी पर सुबह 11 बजे सैकड़ों कर्मचारी एकत्र होने शुरू हो गए थे. हड़ताल की शुरूआत नारेबाजी से हुई. हड़ताल की सभा की अध्यक्षता सुनील मित्तल ने की. सैकड़ों युवाओं ने अपने-अपने संबोधन में सरकार के निजीकरण के फैसले को गलत बताया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला भी शामिल हुई. उन्होंने भी राष्ट्रीय बैंक बचाने को सरकार की आलोचना की.

Also Read: Bareilly News: घटिया सामान बेचने पर कानपुर और लखनऊ की कंपनियों पर लाखों का जुर्माना लगाया

यूपीबीयू के अध्यक्ष अनुराग ने कहा कि देश के सार्वजनिक बैंक सामाजिक बैंकिग करते हैं. जिनमें देश के आम आदमी की पूंजी जमा है, जबकि इतिहास गवाह है निजी बैंक जनता का पैसा डुबाकर ले जाते हैं. अधिकारी संघ के पुनीत टण्डन ने कहा कि किसानों को मिली हाल की जीत ने नया जोश पैदा किया है. जनता के हितों की लड़ाई को हम जनता के साथ मिल कर लड़ेंगे.

Also Read: Bareilly News: गंगा एक्सप्रेसवे का 18 दिसंबर को शिलान्यास, जलालाबाद में एयरस्ट्रिप का होगा निर्माण

ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा यदि सरकार न चेती तो हम लम्बी लड़ाई को भी तैयार है. निजी बैकों द्वारा लिये जाने वाले आतिरिक्त चार्जेज बहुत ज्यादा हैं. जबकि राष्ट्रीयकृत बैंक बहुत कम चार्जेज लेते हैं. इसे समझने की ज़रूरत है कि गरीब जनता अपनी निधि किस तरह जोड़ पाती है और अगर प्राइवेट बैंक बन्द होंगे, तो इसकी भरपाई कैसे होगी.

स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के नवींद्र कुमार ने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों के हित साधने के लिए बैंकों को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है, जो जनविरोधी और कर्मचारी विरोधी होगा. अधिकारी संघ के ओपी वढेरा ने दो दिन की हड़ताल को सफल बताया. बोले, अगले आंदोलन को तैयार रहना होगा.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सर्वर ठप होने से सीटीईटी की परीक्षा रद्द, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

कार्यक्रम का संचालन दिनेश सक्सेना ने किया. प्रदर्शन में सतीश शर्मा, आरबी खन्ना, अरविंद आनंद, आलोक गुप्ता, मुनीश बाबू, रश्मि शर्मा, अवधेश कुमार, नवीन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कश्यप, संजीव अग्रवाल, संतोष तिवारी, प्रवेश कुमार, पी के माहेश्वरी, विशाल अवस्थी आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें