Jharkhand News: 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों व वीर योद्धाओं के सम्मान में प्रेस एसोसिएशन, गुमला द्वारा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया. गुमला शहर के 20 पत्रकारों ने रक्तदान किया. यह कार्यक्रम विजय दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित था. रक्तदान का उद्घाटन उपेश कुमार पांडेय व शीलभद्र द्वारा सबसे पहले रक्तदान कर किया गया. इस मौके पर वीर सैनिकों को सम्मानित भी किया गया.
प्रेस एसोसिएशन के महासचिव दुर्जय पासवान ने कहा कि 1971 का भारत-पाक युद्ध इतिहास में दर्ज है. इस युद्ध में भारत की सबसे बड़ी जीत हुई थी. पाकिस्तान के करीब 93 हजार सैनिकों ने 16 दिसंबर को भारतीय सेना के समक्ष घुटने टेकते हुए हथियार डाला था. यह युद्ध इस मायने में भी गुमला जिले के लिए यादगार है क्योंकि गुमला के कई सैनिक इस युद्ध में शामिल हुए थे. गुमला के कई सैनिक शहीद भी हुए थे. इन्हीं में परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का हैं. इसके अलावा युद्ध में शामिल रहे कई सैनिक अभी भी जीवित हैं. जिनके जेहन में 1971 का युद्ध है. हमें गर्व है. हम, उस जिले के वासी हैं. जहां वीर सैनिक रहते हैं.
Also Read: Jharkhand News: नहीं रहे आजसू पार्टी के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, झारखंड आंदोलन से था ये कनेक्शन
प्रेस एसोसिएशन गुमला द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध में शामिल रहे रिटायर्ड सिपाही जयपाल नायक को डुमरडीह गांव स्थित आवास पर सम्मानित किया गया. श्री नायक ने कहा कि एक जनवरी 1993 को सेवानिवृत्त होने के बाद से घर पर हूं, परंतु आज तक सरकार व प्रशासन ने कभी उसका हालचाल नहीं लिया. मुझे खुशी है कि प्रभात खबर ने उनका हालचाल जाना. विजय दिवस पर प्रेस एसोसिएशन ने सम्मानित किया. उन्होंने गुमला के पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया. श्री नायक ने कहा कि युद्ध के समय वे 14 दिन 14 रात पैदल चले थे. दुश्मनों को मारते हुए आगे बढ़े थे. पैदल चलकर थक गये थे. कब गोली लगेगी. यह डर था, परंतु कदम नहीं रूके. पाकिस्तान की पांच चौकी पर कब्जा किया और ढाका पहुंचकर पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया था. वे इनफैंट्री बटालियन-6 बिहार में हवलदार के पद पर थे.
रक्तदान करने वालों में उपेश कुमार पांडेय, दुर्जय पासवान, नरेश जायसवाल, मुकेश कुमार सोनी, निर्मल सिंह, अनिल सिंह, संतोष कुमार, शीलभद्र, किशोर जायसवाल, दीपक काजू, रूपेश भगत, जगरनाथ, भोला चौधरी सहित विनोद नायक, अमृत नायक, राकेश उरांव, दिलीप टोप्पो, बलराम यादव हैं. मौके पर पत्रकार रमेश कुमार पांडेय, विजय आनंद, अखिल कुमार, मो आरिफ, उपाधीक्षक डॉ एके उरांव, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार सहित कई लोग थे.
रिपोर्ट: दुर्जय पासवान