Bihar Crime News: पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर स्थित सरकारी पार्किंग के पास दिनदहाड़े एक युवक ने अपने ही दोस्त के सीने में खंजर घोंप हत्या कर दी. इसके बाद भी जब युवक का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह फिर वापस घटनास्थल पर आया और मृतक की बाइक को तोड़ने लगा, लेकिन तभी मौके पर बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष पहुंच गये और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं भीड़ में खड़े उसके दोस्त को भी पुलिस ने पकड़ लिया. दरअसल लव ट्राइ एंगल के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
इसमें एक लड़की के दो प्रेमी हैं और दोनों आपस में दोस्त ही थे, लेकिन गर्लफ्रेंड का विवाद इतना बढ़ा गया कि नये प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के पुराने प्रेमी के सीने में खंजर उतार दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर स्थित गोरिया मठ के मुस्लिम गली के रहने वाले 18 वर्षीय शद्दाब अहमद के रूप में हुई है. वहीं गिरफ्तार आरोपितों में चाकू घोंपने वाला शद्दाब अहमद के दोस्त राजू (काल्पनिक नाम) के रूप में हुई है जो एसकेपुरी थाना क्षेत्र के जमुना अपार्टमेंट स्थित सवि मेंशन का रहने वाला है.
थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. मृतक की बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं आरोपित के पिता किसी निजी कंपनी में मैनेजर हैं और उसकी मां कंपाउंडर है. एसकेपुरी थानाध्यक्ष सतीश कुमार साही के अनुसार आरोपित के पिता भी कई बार शराब पीने के चक्कर में जेल जा चुका है. वहीं सूत्रों की मानें तो आरोपित का भी बाइकर्स गैंग के साथ संबंध था.
फिल्म देखने की बात कर ही रहा था कि सीने में मार दिया चाकू
दरअसल यह पूरी घटना गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे की है. शद्दाब अपने दो दोस्त कनिष्क दूबे और आशीष रंजन के साथ रिजेंट में स्पाइडर मैन फिल्म देखने जाना वाला था. शद्दाब के पिता मैकेनिक हैं और हाल ही में दो लाख की बाइक बेटे को दी थी, जिससे वह अपने दोनों दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाने वाला था और इसलिए बोरिंग रोड स्थित पंचमुखी मंदिर के पास चाय दुकान के पास तीनों जुटे थे.
टिकट कटाने की बात कर ही रहा था कि पीछे से राजू आया और शद्दाब के सीने में खंजर घोंप दिया और भाग गया. चाकू से घायल शद्दाब मौके पर ही गिर गया, जिसके बाद आसपास के लोग व दोस्तों ने उसे पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
तुम मर नहीं सकते दोस्त, मैं तो बस डराने आया था तुमको
पुलिस ने जब दोनों को हाजत में बंद कर बाहर बात कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस की बातें सुन जब राजू को यह पता चला कि शद्दाब की मौत हो गयी तो वह सिर पर हाथ रख रोने लगा. वह पुलिस से ही पूछने लगा कि आप झूठ बोल रहे हैं मेरा दोस्त नहीं मर सकता है. तुम नहीं मर सकते हो शद्दाब, मैं तो बस डराने आया था तुमको. वह पुलिस से कह रहा था कि ऐसा हो ही नहीं सकती है. दरअसल शद्दाब को रामपूरी चाकू से मारा गया है. चाकू सीधे उसके दिल में घूस गया था, जिसकी वजह से हार्टचोक कर गया और उसकी मौत हो गयी.
Posted by: Radheshyam Kushwaha