Moradabad News: सोशल मीडिया पर मुरादाबाद में मारपीट की घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला से छेड़छाड़ के आरोप में 3 लड़कों को पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने घंटों पीटा. फिलहाल, इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि, मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पूरी घटना मूंढापांडे थाना इलाके के एक गांव की है, जहां छेड़खानी की घटनाएं का विरोध करने पर आरोपी युवक लड़कियों को धमकी देते थे. बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन युवक गांव में पहुंच गए थे. आरोपियों ने किशोरियों के साथ फिर से छेड़खानी शुरू कर दी थी. हालांकि इस बार आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था.
ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. आरोपी जिन युवतियों से छेड़छाड़ करते थे. उन्होंने भी युवकों की चप्पलों से पीटाई की. घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
मामले में आरोपी इस्लाम के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सोमपाल, सतेंद्र, जितेंद्र और एक युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, जबकि दूसरा केस पीड़ित किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी इस्लाम, अपसान और वसीम, निवासी दौलरा के खिलाफ दर्ज किया है. फिलहाल, पिटाई के मामले में आरोपी सतेंद्र और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.