उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह की एंट्री होने जा रही है. अमित शाह आज लखनऊ में सहयोगी संजय निषाद की रैली में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस रैली में अमित शाह मछुवा आरक्षण पर भी बयान दे सकते हैं. यूपी में चुनावी शंखनाद से पहले निषाद आरक्षण की मांग बढ़ गई है.
पीएम मोदी के बाद अमित शाह के यूपी दौरे को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. अमित शाह आज एक चुनावी और दो सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. सरकारी कार्यक्रम सहकारी विभाग से जुड़ा है. अमित शाह गृह मंत्री के साथ सहकारी का भी कामकाज देखते हैं.
पश्चिमी यूपी की कमान शाह के हाथों में- बता दें कि पश्चिमी यूपी का चुनावी प्रबंधन अमित शाह जिम्मे है. शाह 2014 में यूपी चुनाव के प्रभारी रह चुके हैं. पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी को इस बार सीट खिसकने का डर सता रही है. पश्चिमी यूपी में करीब 151 सीट है.
पीएम मोदी का भी कार्यक्रम- इधर, पीएम मोदी भी कई कार्यक्रम कर रहे हैं. आने वाले 10 दिनों में पीएम मोदी का चार कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं दिसंबर में पीएम मोदी अब तक तीन कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं. आने वाले दिनों में पीएम मोदी शाहजहांपुर, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में कार्यक्रम में शामिल होंगे
बीजेपी के लिए सत्ता बचाने की चुनौती- बता दें कि बीजेपी के सामने इस बार सत्ता बचाने की चुनौती है. पार्टी को 2017 में 320 से अधिक सीटों पर जीत मिली थी. वहीं इस बार सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबैंसी की वजह से बीजेपी सतर्क है. यूपी में फरवरी-मार्च में विधानसभा का चुनाव हो सकता है.
Also Read: UP Chunav 2022: चुनाव से पहले PM मोदी की यूपी पर नजर, 10 दिन में 4 दौरे, हजारों करोड़ की देंगे सौगात