26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Effect: वेस्टइंडीज टीम पर कोरोना का हमला, पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज स्थगित

वेस्टइंडीज पाकिस्तान वनडे शृंखला जून 2022 तक स्थगित.

pakistan vs west indies पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कैरेबियाई टीम में कोरोना के कई पॉजिटिव मामले पाये जाने के बाद गुरुवार को तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला स्थगित कर दी.

पीसीबी और सीडब्ल्यूआई ने कराची में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच के दौरान संयुक्त बयान जारी करके कहा कि बुधवार को आरटी-पीसीआर परीक्षणों के परिणाम आने के बाद कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 9 पहुंच गयी है.

संयुक्त बयान में कहा गया है, टीम के हितों तथा वनडे के लिये वेस्टइंडीज दल में सीमित संसाधनों को देखते हुए वनडे शृंखला को जून 2022 तक स्थगित करने पर सहमति बनी. यह शृंखला आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है.

Also Read: Babar Azam Lifestyle: एमएस धोनी ही नहीं बाबर आजम भी हैं महंगी कार और बाइक के शौकीन, जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ

इसके अनुसार, इससे वेस्टइंडीज को भी विश्व कप क्वालीफिकेशन मैचों में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उतारने का समान मौका मिलेगा. वेस्टइंडीज के जिन खिलाड़ियों का परीक्षण निगेटिव आया है वे तीसरा टी20 समाप्त होने के बाद गुरुवार को ही स्वदेश रवाना हो जाएंगे.

वेस्टइंडीज इस टी20 और वनडे दौरे के लिये 21 सदस्यीय टीम लेकर आया था लेकिन तीसरे टी20 मैच के लिये उसके केवल 14 खिलाड़ी ही उपलब्ध थे. उसके छह खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्यों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जबकि एक खिलाड़ी डेवोन थॉमस पहले टी20 मैच में उंगली में चोट लगने के कारण बाहर है.

इससे पहले दिन में तीसरे टी20 मैच के आयोजन को लेकर भी संदेह पैदा हो गया था क्योंकि वेस्टइंडीज बोर्ड ने पुष्टि की कि वनडे कप्तान शाई होप, बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स के अलावा सहायक कोच रोडी एस्टविक और टीम के चिकित्सक डा आकाशी मानसिंह सभी का परीक्षण पॉजिटिव आया है. इससे पहले नौ दिसंबर को काइल मायर्स, शेल्डन कोटरेल और रोस्टन चेज के परीक्षण पॉजिटिव पाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें