17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beijing Olympics: बीजिंग ओलंपिक में खिलाड़ियों के साथ उनका कचरा भी रहेगा बायो बबल में

अधिकारियों ने कहा कि विशेष कर्मचारियों की एक टीम को जिम्मा सौंपा जायेगा जो बबल के भीतर ही कचरा इकट्ठा करके ट्रांसफर करेगी ताकि बबल के भीतर कोरोना संक्रमण पहुंचने का कोई जरिया नहीं रहे.

कोरोना महामारी के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच अगेल साल 4 फरवरी से बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक (2022 Winter Olympics) खेलों का आयोजन किया जाना है.

खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए आयोजकों ने तैयारी भी कर ली है. खबर है कि आयोजकों ने खिलाड़ियों और बाहरी दुनिया के बीच संपर्क नहीं रखने की कवायद में उनका कचरा भी बायो बबल में ही रखने का प्रबंध किया है.

Also Read: Beijing Olympics: बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार करने वाला चौथा देश बना कनाडा, अमेरिका के समर्थन में खोला मोर्चा

अधिकारियों ने कहा कि विशेष कर्मचारियों की एक टीम को जिम्मा सौंपा जायेगा जो बबल के भीतर ही कचरा इकट्ठा करके ट्रांसफर करेगी ताकि बबल के भीतर कोरोना संक्रमण पहुंचने का कोई जरिया नहीं रहे.

Also Read: Olympics 2028: वेटलिफ्टिंग सहित ये तीन खेल हो सकते हैं ओलंपिक से बाहर, मीराबाई चानू जैसे दिग्गज को झटका

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन 4 फरवरी 2022 से 20 फरवरी तक खेला जाएगा. ओलंपिक खेल गांव में नियोजन और संचालन प्रभारी मा बोयांग ने कहा कि कचरा अस्थायी संग्रहण स्थल पर रहेगा जिसे बाद में अन्यत्र भेजा जायेगा.

Also Read: Beijing Olympics: बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार करेगा अमेरिका ? चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतायें फिर पैदा हो गई है. आयोजन समिति के प्रवक्ता यान जियारोंग ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं हालांकि उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा उपाय कड़े वैज्ञानिक मूल्यांकनों से गुजरे हैं और काफी प्रभावी रहे हैं.

Also Read: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन: मुंबई में धारा 144 लागू, पाबंदियों के साये में मनेगा क्रिसमस और नया साल

गौरतलब है एक ओर आयोजक ओलंपिक खेलों की तैयारी शुरू कर दी है. दूसरी ओर अमेरिका सहित कई देशों ने बीजिंग ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें