Varanasi News: आत्म निर्भर भारत अभियान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) अंतर्गत किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग गुरुवार को चौकाघाट स्थित गिरिजा देवी संकुल में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने इसे देखा और सुना. काशी के आठों विकास खंडों में क्लस्टर में भी इस कार्य को शुरू किया गया है. यह पूरे देश-दुनिया के लिए बहुत बड़ा कार्यक्रम है. इसमें बताया गया कैसे कम लागत में किसान की आय बढ़ाकर दोगुना किया जाए. कैसे किसान को सुखी और समृद्धिशाली बनाया जाए.
आत्मा अभियान अंतर्गत किसानों की आय दोगुनी करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि सभी राज्यों के किसानों को प्राकृतिक खेती को जनांदोलन बनाने की दिशा पर कार्य करना चाहिए. प्राकृतिक खेती से सबसे अधिक फायदा देश के 80 फीसद किसानों को है. वो छोटे किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है. अधिकांश किसानों का काफी खर्च केमिकल और फर्टिलाइजर पर होता है. वो प्राकृतिक खेती की तरफ मुड़ेंगे तो स्थिति सुधरेगी.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विकास खंड काशी विद्यापीठ के ग्राम सभा रमना निवासी किसान रामजी सिंह, विकास खंड काशी विद्यापीठ की ग्राम सभा पिलखानी निवासी अखिलेश नारायण सिंह, विकास खंड काशी विद्यापीठ के सिद्धिविनायक ग्राम सभा निवासी किसान गिरीश कुमार सिंह तथा विकास खंड आराजीलाइन के ग्राम सभा कृष्ण दत्त पुर निवासनी किसान रंजना पाल को ट्रैक्टर की चाबी भेंट की.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)