UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब आते ही नेताओं ने एक-दूसरे पर सियासी हमले शुरू कर दिए हैं. बरेली में सपा नेता कलीमुद्दीन ने संजय नगर में गुरुवार को आयोजित एक सभा में धर्म और जाति की राजनीति छोड़कर सपा को वोट देने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि धर्म-जाति की सियासत सिर्फ कुछ मौकापरस्त पार्टियां सियासी फायदा लेने के लिए करती हैं.
सपा कलीमुद्दीन ने कहा कि धर्म की आड़ में फायदा उठाकर आप लोगों को यह सियासी पार्टी बेवकूफ बनाती है. सपा मुखिया अखिलेश यादव धर्म-जाति की राजनीति नहीं करते हैं. वो विकास करते हैं, यूपी का विकास अखिलेश यादव ने किया है. एक बार फिर 2022 में सपा की सरकार बनने की बात कही.
उन्होंने भाजपा पर पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में सबसे अधिक महिलाओं का उत्पीड़न हुआ है. भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने में पूरी तरह से असफल है. आने वाली सपा सरकार में महिलाओं को सम्मान के साथ ही उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने की बात कही. कार्यक्रम में राहुल गंगवार, अवनीश यादव लालू, गुड़िया गंगवार, सुनीता गंगवार, दीपक राठौर समेत तमाम लोग मौजूद थे. लोगों ने हाथ उठाकर सपा के पक्ष में मतदान करने की शपथ भी दिलाई.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)