16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आशीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

Bihar News देवघर के सीजेएम कोर्ट ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आशीष कुमार एवं उनके परिजनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद देवघर पुलिस आशीष की गिरफ्तारी के लिए पटना और बेगूसराय में छापेमारी तेज कर दी है.

पटना. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आशीष कुमार की गिरफ्तारी की कार्रवाई पुलिस ने तेज कर दी है. गुरुवार की सुबह उनके घर पटना जिला के दक्षिणी चक में छापेमारी करने गई देवघर पुलिस को निराशा हाथ लगी. बता दें कि बेगूसराय जिला के बलिया प्रखंड में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आशीष कुमार गिरफ्तारी की भय से लगभग पिछले दो माह से फरार चल रहे हैं. देवघर के सीजेएम कोर्ट ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आशीष कुमार एवं उनके परिजनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद देवघर पुलिस आशीष की गिरफ्तारी के लिए पटना और बेगूसराय में छापेमारी तेज कर दी है.

बता दें कि प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आशीष कुमार की शादी देवघर में चुन्नी कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ 30 मई को हुई थी. दहेज के रूप में आशीष कुमार ने अपने बैंक खाता एवं अपने बड़े भाई के बैंक खाता में 10.50 लाख रुपए जमा कराया. साथ ही 20 लाख रुपये का जेवर, चांदी का बर्तन एवं टाटा की हैरियर गाड़ी (जो लड़की के भाई के नाम) लिया. शादी के बाद महज 13 दिनों के भीतर ही आशीष एवं उनके परिजनों ने देवघर में मकान बनाकर देने की मांग को लेकर बुरी तरह लड़की को प्रताड़ित किया. लड़की ने आशीष एवं उनके परिजनों से बचकर अपने परिजनों को मैसेज कर अपनी व्यथा बताई.

जिसके बाद लड़की के परिजनों ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आशीष के घर पहुंचकर किसी प्रकार से लड़की को अपने साथ देवघर लाए. जहां डॉक्टरों ने लड़की का प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया. प्रताड़ना की शिकार लड़की का पीजीआई चंडीगढ़ में दो माह से इलाज चल रहा था. फिलहाल लड़की की जान खतरे से बाहर है. इधर आशीष एवं उनके परिजनों के खिलाफ देवघर नगर थाना में दर्ज मामले की जांच कांड के अनुसंधान पदाधिकारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर सदर ने की.

Also Read: रेस्टोरेंट संचालक के घर से आठ लाख के गहने व 3.5 लाख कैश ले उड़े चोर, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद

जिसमें उन्होंने मामले को सत्य पाया. जिसके बाद देवघर कोर्ट से सीजेएम ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आशीष कुमार, उसके बड़े भाई रजनीश कुमार एवं उसके मां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. वहीं नगर थाना प्रभारी देवघर ने भी बेगूसराय के श्रम अधिकारी को पत्र भेजकर आशीष कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बलिया के खिलाफ नगर थाना में दहेज उत्पीड़न एवं पत्नी को जान से मारने के प्रयास के मामले में नगर थाना में केस दर्ज होने से संबंधित एक पत्र भेज कर जानकारी दी है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें