अगले साल यानी 2022 में होनेवाली पांचवीं अंतरराष्ट्रीय और नौवीं राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप की मेजबानी रांची को सौंपी गयी है. ये चैंपियनशिप पांच और छह फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में होगी. यह चैंपियनशिप 2022 में चीन के शेनझेन शहर में होनेवाले एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफायर इवेंट होगी. चैंपियनशिप में यूरोपीय देश, कजाखस्तान, श्रीलंका, मालदीव, नेपाल, भूटान समेत आठ से 12 देशों के 300 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे. यह जानकारी झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन (जेएए) के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने दी.
20 किमी, 35 किमी, 50 किमी के होंगे इवेंट : चैंपियनशिप के पहले दिन पांच फरवरी को पुरुष व महिलाओं की 20 किलोमीटर वॉक, जबकि दूसरे दिन छह फरवरी को 35 किलोमीटर (महिला/पुरुष), 50 किलोमीटर (पुरुष), 10 किलोमीटर (बालक/बालिका) रेस वॉक का आयोजन किया जायेगा. सभी इवेंट कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार होगा.
Also Read: रांची में आज से दंगल-दंगल, देश भर के 800 से ज्यादा पहलवान दिखाएंगे अपना दमखम
-
दो संस्करण रांची में हुए
रांची में अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक चैंपियनशिप के दो संस्करण आयोजित किये जा चुके हैं. यहां आयोजित तीसरे और चौथे अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक चैंपियनशिप में भाग लेकर चार एथलीट भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी, संदीप कुमार और राहुल कुमार ने ओलिंपिक की पात्रता हासिल कर तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लिया था.
-
वर्ल्ड रेस वॉक की मेजबानी का मौका गंवाया
इससे पहले झारखंड को मार्च 2022 में होनेवाली वर्ल्ड रेस वॉक की मेजबानी का ऑफर भी मिला था, लेकिन जेएए की ओर से भेजी गयी फाइल महीनों तक खेल विभाग और निदेशालय का चक्कर काटती रह गयी और अंतत: इसकी मेजबानी ओमान को सौंप दी गयी.
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय लांग जंपर और वर्ल्ड एथलेटिक्स वुमेन ऑफ द ईयर से सम्मानित अंजू बॉबी जॉर्ज भी मौजूद रहेंगी. उन्हें जेएए की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा. अंजू को वर्ल्ड एथलेटिक्स ने वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा है. अंजू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (2003 में लंबी कूद में कांस्य) में मेडल जीता है.