Bihar News: सामान्य खाने-पीने की चीजों पर पहले से महंगाई की मार है. हरी सब्जियों की कीमत में भी गिरावट नहीं है, पिछले वर्ष की तुलना में सब्जी के भाव चढ़े हुए है. इस बार टमाटर की कीमत 40-50 रुपये आ गया है. मटर 50-60 रुपये किलो, सेम 30 से 50 रुपये किलो, धनिया 60 रुपये किलो बिक रहे है. अब भी निम मध्यवर्गीय लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब ही है. हालांकि एक सप्ताह में कुछ गिरावट हुई है. गिरधारी साह हाट के सब्जी विक्रेता मुन्ना प्रसाद ने बताया कि केवल फूलगोभी की कीमत मे गिरावट है.
यह दियारा व अन्य स्थानीय क्षेत्रों से आना शुरू हो गया है, इसके अलावा टमाटर, धनिया, भिंडी, करेली आदि कम मात्रा में आ रहा है लगन के कारण सब्जियों की कीमत चढ़ी हुई है खासकर शिमला मिर्च, विंस, मटर, टमाटर आदि महंगा है. तिलकामांझी चौक के सब्जी दुकानदार रामप्रीत सिंह ने बताया कि सब्जी में फूल गोभी व पत्ता गोभी के भाव पहले से गिरे है. टमाटर इस बारअभी स्थानीय खेतों से बाजार में कम मात्रा में पहुंच रहा है. हजारीबाग, रांची, बेंगलुरु आदि स्थानों से टमाटर मंगाया जा रहा है.
यहां से आती है सब्जियां
दूसरे सब्जी दुकानदार पिंटू ने बताया कि कुछ ऐसे भी सब्जी है, जिनका सीजन ऑफ होने के बाददाम बढ़े है, जैसे परवल, भिंडी, नेनुआ आदि. परवल दलसिंहसराय व कोलकाता से, भिंडी चवनिया दियारा व नेनुआ विकमशिला से आता है. शिमला मिर्च व मटर, बीट (चुकुंदर) कोलकाता, रांची व जबलपुर से, मूली जीछो-सरधो, धनकर, हरी मिर्च शिवनारायणपुर, मिर्जा चौकी आदि स्थानों से मंगाया जाता है. इस बार ट्रांसपोर्टिग खर्च बढ गया है. अधिकांश सब्जियो के भाव 20 से 30 फीसदी बढ़े हुए है.
Also Read: Bihar News: सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से बैन, धावा दल में निगम का स्पेशल टास्क फोर्स करेगी छापेमारी
हरी सब्जी कीमत
-
विंस- 40 से 50 किलो
-
शिमला मिर्च- 80 किलो
-
टमाटर- 40 से 50 किलो
-
पतता गोभी – 25-30 किलो
-
भटा- 30 किलो
-
करेली- 30 किलो
-
हरी मिर्च – 40 से 50 किलो
-
धनिया पत्ती – 60 से 70 किलो
-
सिम – 30 से 40 किलो
-
परवल – 60 किलो
-
नेनुआ – 30 से 40 किलो
-
हरी मिर्ची – 40 से 50 किलो
-
फूलगोभी 10 से 40 प्रति फूल
Posted by: Radheshyam Kushwaha