sun transit in sagittarius 2021: बुध और सूर्य के एक राशि में होने से बुधादित्य योग बनता है.बुध 10 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अब सूर्य 16 दिसंबर में इस राशि में आने वाले हैं. धनु राशि में दोनों ग्रहों की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा. ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. सूर्य के वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करने से कुछ राशियों का भाग्योदय होना तय है.
आइए जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण इन राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा
मेष राशि – सूर्य के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. किसी खास व्यक्ति से रिश्ते सुधरेंगे. गुप्त वार्ताओं के समय सतर्क रहें.
कर्क राशि – इस राशि वालों को इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. शत्रुओं को आप परास्त कर सकेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको सफलता प्राप्त होने के आसार रहेंगे. इस दौरान आप अच्छी कमाई में भी सक्षम होंगे. बैंक बैलेंस बढ़ेगा.सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए ये योग विशेष रूप से फलदायी साबित होगा.
तुला राशि – सूर्य के गोचर से आप दिशाहीन अनुभव करेंगे. कोई व्यक्ति मार्ग से भटकाने की कोशिश कर सकता है. अपनी योजनाएं गुप्त बनाए रखें. आप न केवल स्वास्थ्य के लिहाज से बल्कि आर्थिक रूप से भी समृद्ध होंगे। हालांकि यह आपके अहंकार को बढ़ा सकता है.
धनु राशि – इस राशि वालों को धन लाभ के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं. कार्यस्थल पर आपके काम की हर कोई तारीफ करेगा. पदोन्नति के प्रबल आसार हैं. जो जातक नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए ये समय अनुकूल दिखाई दे रहा है. अच्छी जॉब मिलने की संभावना है.
16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास
16 दिसंबर से सूर्य अपनी स्थिति बदलते हुए धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही खरमास शुरू हो जाएगा और विवाह सहित शुभ कार्य वर्जित हो जाएंगे. खासतौर से शादी-विवाह नहीं होंगे. ये खरमास 16 जनवरी तक रहेगा. खरमास में पूजा-अर्चना व आराधना का महत्व है. इसलिए इस दौरान शादी-विवाह नहीं होते.