टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बहुत जल्द नये काम शुरू करने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने पुरानी कारों की बिक्री का काम करने वाली कंपनी स्पिनी में निवेश किया है. हालांकि सचिन ने कंपनी में कितना निवेश किया है, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
सचिन तेंदुलकर कंपनी के सामरिक निवेशक और मुख्य ब्राण्ड एंडॉर्सर हैं. मास्टर ब्लास्टर के साथ साझेदारी को कंपनी ने बड़े अध्याय की शुरुआत के रूप में बताया है. कंपनी ने कहा, स्पिनी युवा भारतीयों के लिए कार की खरीद-बिक्री के अनुभव को आसान बनाकर उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
निवेश के बाद क्या कहा सचिन ने
कंपनी में निवेश के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा, हमारा देश युवा हो रहा है और हमारी महत्वाकांक्षाएं बड़ी होती जा रही हैं. आज के उद्यमी ऐसे समाधान बनाते हैं जो इन महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकें.
स्पिनी के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. एक ऐसी टीम जो सही तरीके से आधुनिक समाधानों का निर्माण करती है. टीम ने अपने कारोबार में उत्कृष्टता को हासिल करने के लिए भरोसे, पारदर्शिता और अखंडता जैसे मूल्यों को अपनाया है. अब मैं भी इस परिवार का हिस्सा हूं और आशा करता हूं कि एक साथ मिलकर हम हर दिन पहले से और बेहतर करेंगे.
पीवी सिंधू भी जुड़ी थी स्पिनी से
मालूम हो सचिन तेंदुलकर से पहले स्पिनी के साथ स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भी जुड़ी थी. इसी साल ब्राण्ड ने पीवी सिंधू के साथ साझेदारी की घोषणा की थी.