Aligarh News: अलीगढ़ के जवां ब्लाक में हुए सामूहिक विवाह में शादी के बाद शादी करने का मामला सामना आया है. इससे 12 दिसंबर को हुए 495 जोड़ों के सामूहिक विवाह पर भी यह सवाल उठने लगा है कि 35000 रुपये और 10000 रुपये के सामान के लिए भी कितनों ने शादी के बाद शादी की होगी.
अलीगढ़ के जवां ब्लॉक पर एक दर्जन से अधिक जोड़ों के सामूहिक विवाह हुए थे. जवां ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह ने शिकायत कर दी कि अपात्र लाभार्थियों को भी योजना का लाभ दिया गया, जिनके पहले से दो-दो बच्चे हैं, उनकी भी शादी कराना बताकर सरकारी राशि दी गई है. कुछ लोगों ने केवल सरकारी लाभ के लिए शादी की.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में हुआ सीएम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 495 जोड़ों ने लिए सात फेरे
शादी के बाद सामूहिक विवाह में शादी मामले की जांच में इस्माइलपुर पंचायत का एक मामला सामने आया. यहां दो लोगों ने केवल सरकारी लाभ के लिए ही सामूहिक विवाह योजना में शादी की. विभाग ने तत्काल इनसे सामान वापस ले लिया. अन्य मामले भी सामने आ रहे हैं.
Also Read: Aligarh News: सामूहिक विवाह में फेरे और वरमाला का होता है अलग अंदाज, नहीं जानते होंगे ये बातें
विगत 12 दिसंबर को शहर के खैर रोड पर जलालपुर के निकट अभिमन्यू एवेन्यू में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 495 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. इनमें भी ऐसे जोड़ों के होने की संभावना जताई जा रही है, जिन्होंने 35 हजार रुपये और सामान के लिए शादी के बाद फिर शादी कर ली हो. जिला समाज कल्याण अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में संभव है कि सामूहिक विवाह में एक-दो शादी पहले हो चुकी हाें. जवां ब्लॉक के मामलों की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.
सामूहिक विवाह के बाद नगर निगम ने नगर क्षेत्र के वर- वधू और ब्लॉक के एडीओ ने ग्रामीण क्षेत्र के वर-वधू को एक-एक बक्सा भी दिया था, जिसमें घरेलू सामान जैसे पंखा, कुकर, बर्तन, बिछिया आदि थे.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश में कोहिनूर मंच के सभी बड़े कार्यक्रम तय, जानें क्या होगा खास
सामूहिक विवाह योजना में सरकार 51,000 रुपये देती है, जिसमें 35,000 रुपये वधू के बैंक खाते में, 10,000 रुपये का शादी का सामान, 6,000 रुपये शादी में भोजन आदि में खर्च किया जाता है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़