वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था. इसके साथ एक महीने तक ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ को लेकर सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो चुका है. इसी बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के काशी विश्वनाथ धाम पर दिए बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के बयान पर नाराजगी जताई.
अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा- अखिलेश यादव ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है. वो उनकी सोच को दर्शाता है. यह सपा की चिंता को भी दिखाता है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और स्वीकार के काबिल नहीं है कि एक पूर्व सीएम ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. वो तो काशी और राम मंदिर का भी विरोध करते रहे हैं. उनसे ऐसी बयानबाजी की जरा भी उम्मीद नहीं थी.
#WATCH | The language used by Akhilesh Yadav shows his mindset. It also shows the level of anxiety prevalent in Samajwadi Party. It is unfortunate and not expected from a former chief minister: Union Minister Anurag Thakur in Delhi https://t.co/HWz1ybRbDZ pic.twitter.com/kCFuuLOwrV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 14, 2021
सोमवार को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया था. बीजेपी सरकार ने एक महीने तक कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की. इससे जुड़ा सवाल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से किया गया तो उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा- बहुत अच्छी बात है, एक महीना नहीं, दो महीने, तीन महीने रहें, अच्छी बात है. वो जगह रहने वाली है. आखिरी समय में बनारस में ही रहा जाता है.
अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने जिस ढंग से पीएम मोदी को लेकर ओछी प्रतिक्रिया दी है, वो दिखाता है कि काशी नगरी का कायाकल्प और भारतीय संस्कृति का बढ़ता गौरव अखिलेश को पच नहीं रहा है.
Also Read: रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण नहीं करा सकते- स्वतंत्र देव