16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ओमिक्रॉन’ से पहली मौत, 63 देशों तक फैला संक्रमण, भारत में कुल 41 मरीज, WHO ने जारी की चेतावनी

कोरोना(corona) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) दुनिया 63 देशों में फैल चुका है. भारत के पड़ोसी चीन और पाकिस्तान में भी ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है. वहीं, भारत में अब ओमिक्रॉन के 41 मरीज हो गए हैं. इस बीच WHO ने इसे लेकर नई चेतावनी जारी की है. वहीं, ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत हो गई है.

पूरे देश में ओमिक्रॉन(Omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक ओमिक्रॉन(omicron in india) के कुल 41 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, कई संदिग्ध मरीजों का रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इस बीच सोमवार यानी कल गुजरात के सूरत में ओमिक्रॉन का नया केस सामने आया है. जिसके बाद गुजरात में कुल मामले 4 हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह शख्स पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका से सूरत पहुंचा था. जिसके बाद कोविड टेस्ट में संक्रमित पाया गया था. वहीं, ओमिक्रॉन 63 देशों में फैल चुका है. इधर ब्रिटेन में ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत हो गई है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन ने दी. बता दें कि पूरी दुनिया में यह ओमिक्रॉन से पहली मौत है.

भारत में ओमिक्रॉन के 41 मरीज

आपको बता दें कि अबतक ओमिक्रॉन(omicron) के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां मरीजों की संख्या बढ़ कर 20 हो चुकी है. तो वहीं, राजस्थान में 9, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2 मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा केरल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ में एक एक मामले सामने आए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी

ओमिक्रॉन का खतरा पूरी दुनिया में बढ़ रहा है इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने चेतावनी जारी की है. WHO के अनुसार कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट वैक्सीन को भी मात दे रहा है. हालांकि शुरूआत में किए गए स्टडी में ये कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कमजोर माना जा रहा है. वहीं, ओमिक्रॉन अब तक 63 देशों में फैल चुका है. डब्ल्यूएचओ की माने तो इसके फैलने की रफ्तार को देखने से ऐसा लग रहा है कि कुछ ही समय में यह डेल्टा वैरिएंट को भी पीछे छोड़ देगा.

Also Read: Omicron Updates : महाराष्ट्र में 3.5 साल की बच्ची का ओमिक्रॉन से संक्रमित, दिल्ली में मिला दूसरा पॉजिटिव

चीन में ओमिक्रॉन का पहला मामला

चीन में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है. चीन में ओमिक्रॉन(omicron) का पहला मरीज मिला है. जिसके बाद से चीनी अधिकारियों ने पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. ओमिक्रॉन का यह नया मामला उत्तरी चीन के तियानजिन शहर से आया है. जहां विदेश से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित मिला है. हालांकि वह किस देश से लौटा है इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

पाकिस्तान में एक महिला मरीज में मिला ‘ओमिक्रॉन’ वैरिएंट

पाकिस्तान के शीर्ष एंटी-कोरोना वायरस निकाय NCOC ने सोमवार को एक महिला में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि की है. यह पाकिस्तान में ओमिक्रॉन का पहला मामला है. कराची की 57 वर्षीय एक महिला पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी जिसके बाद जीनोम-सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि महिला ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें