7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेंट दुकानदार आशीष तियु हत्याकांड का मुख्य आरोपी जामुदा को सरायकेला पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

jharkhand news: सरायकेला पुलिस ने सीमेंट दुकानदार आशीष तियु हत्याकांड के मुख्य आराेपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने पिस्तौल भी बरामद किया है. गाड़ी साइड करने के नाम पर अपराधी टीपू जामुदा ने आशीष की हत्या किया था. इस मामले में महेंद्र राउतिया पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुका है.

Jharkhand news: सरायकेला थाना क्षेत्र के कुदरसाही गांव में सीमेंट दुकान संचालक आशीष तियु हत्याकांड का मुख्य आरोपी टीपू जामुदा उर्फ सुकुवा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने टीपू को सरायकेला के नुवागांव के पास गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किये पिस्तौल को भी बरामद किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गाड़ी किनारे करने को लेकर उठे विवाद पर आशीष तियु की हत्या कर दी गयी. गिरफ्तार अपराधी ने हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि विगत 28 सितंबर को आशीष तियु की हत्या टीपू जामुदा उर्फ सुकवा जामुदा, चिकुन जामुदा व महेंद्र राउतिया द्वारा किया गया था.

गाड़ी साइड करने के लेकर हुए विवाद में तीनों आरोपियों ने उससे ठिकाने लगाने की साजिश रची. गत 27 सितंबर को रात्रि साढ़े सात बजे आशीष तियु को अकेला देख कर टीपू जामुदा ने पिस्तौल से फायर किया, तो आशीष भागने लगा. भागने के क्रम में तीनों अभियुक्त दौडा कर मुढ़ी मिल के पीछे प्लॉटिंग रास्ते के पास पकड़ कर पत्थर से सर को कुचल कर हत्या कर दिया था. मामले पर विगत 18 अक्टूबर को ही महेंद्र राउतिया ने अदालत में सरेंडर कर दिया था.

Also Read: Jharkhand news: डोडा और अफीम तस्करी मामले में 8 आरोपियों को 20 साल की सश्रम कारावास, 2 लाख का जुर्माना भी लगा
टीपू पर पूर्व में भी दर्ज है पांच आपराधिक मामले

गिरफ्तार टीपू जामुदा पेशेवर अपराधी है. उस पर पूर्व में पांच मामले सरायकेला थाना में ही दर्ज है. उस पर वर्ष 2008 में मारपीट करने, वर्ष 2009 में जान मारने की नियत से हमला और मारपीट करने, वर्ष 2011 में हत्या, 2011 में ही आर्म्स एक्ट, वर्ष 2014 में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. इधर, प्रेस कांफ्रेंस में सरायकेला थाना प्रभारी के अलावा एसआई नितिश कुमार भी उपस्थित थे.

रिपोर्ट: प्रताप मिश्रा, सरायकेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें