पटना. बिहार में अगले सत्र से पारा मेडिकल की 2135 सीटों पर पर एडमिशन होगा. सरकार ने 20 जिलों में सर्टिफिकेट-डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए मेडिकल संस्थानों को मान्यता प्रदान कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के सात निश्चय अवसर बढ़े आगे पढ़े के तहत तकनीकी शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इसके तहत राज्य के 20 जिले में संचालित सरकारी पारा मेडिकल संस्थानों में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सों को मान्यता प्रदान की गयी है.
इसमें बक्सर, गोपालगंज, मुंगेर, सहरसा, लखीसराय, जमुई, अरवल, सारण, खगड़िया, मधुबनी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सुपौल, भभुआ, जहानाबाद, शेखपुरा, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया एवं किशनगंज शामिल हैं.
मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग छात्र- छात्राओं को प्रदेश में ही तकनीकी शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए इन जिलों के पारा मेडिकल संस्थानों में कोर्स के लिए कुल 2135 सीटें आवंटित की गई है. अगले शैक्षिक सत्र से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
मंगल पांडेय ने कहा कि कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को बिहार में रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं. ईसीजी, एक्सरे, रेडियोलोजी, ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर, मेडिकल ड्रेसर समेत कई अन्य कई प्रकार के कोर्स की मांग लगातार बढ़ रही है.
Posted by Ashish Jha