फिक्सड डिपॉजिट को निवेश के लिए आज भी सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है. यही वजह है कि आम ग्राहक बैंकों में अपना पैसा फिक्सड डिपॉजिट में ही रखना चाहता है. वजह साफ है कि फिक्सड डिपोजिट में पैसे पर इंटरेस्ट तो मिलता ही है वह बिलकुल सुरक्षित भी रहता है.
ऐसे में हम अपने ग्राहकों को यह बताना चाहते हैं कि आप किस बैंक में अपना पैसा फिकस्ड डिपोजिट करें कि उन्हें सबसे ज्यादा फायदा हो. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में स्टेट बैंक लोगों की पहली पसंद हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि स्टेट बैंक आफ इंडिया अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक के लिए एफडी की सुविधा देता है और इस दौरान बैंक 2.9 प्रतिशत से 5.4 प्रतिशत तक ब्याज देता है. हालांकि सीनियर सिटीजन को ब्याज पर अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट मिलेगा. फिक्स्ड डिपोजिट की यह दर 8 जनवरी 2021 से लागू है.
वहीं HDFC बैंक 7 दिन से 10 साल तक के फिक्स्ड डिपोजिट पर 2.50 प्रतिशत से 5.50 तक ब्याज दे रहा है. एचडीएफसी बैंक की यह ब्याज दर 1 दिसंबर 2021 से लागू है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 7 दिन से 10 साल तक के एफडी पर 3 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है.
प्राइवेट बैंकों में आईसीआईसीआई अपने ग्राहकों को सात दिन से 10 साल तक के एफडी पर 2.50 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त मिल रहा है. आईसीआईसीआई अपने ग्राहकों को 16 नवंबर 2021 से यह ब्याज दर उपलब्ध करा रहा है.
वहीं Axis बैंक अपने ग्राहकों को फिक्सड डिपोजिट पर 2.50 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक ब्याज दर उपलब्ध करा रहा है. यह दर 10 नवंबर 2021 से प्रभावी है.
फिक्सड डिपोजिट में ब्याज दर बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता है. साथ ही यहां जो पैसा आपने लगाया है उसपर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. एफडी में पैसा रखने पर सेविंग एकाउंट में पैसे रखने से ज्यादा ब्याज मिलता है. साथ ही इनकम टैक्स में बेनिफिट भी मिलता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.