14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को नहीं मिली 2021 की टेस्ट टीम में जगह, इस पूर्व क्रिकेटर ने बनायी टीम

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने टेस्ट टीम ऑफ दी इयर 2021 बनायी है. अपनी टीम में आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी है. उन्होंने रोहित शर्मा को टीम में लिया है और केन विलियमसन को कप्तान बनाया है. टीम में रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी गयी है.

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने साल की अपनी टेस्ट टीम चुनी है, जिसमें रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. चोपड़ा ने क्रिकेटर से कमेंटेटर बने केन विलियमसन को अपनी टीम का कप्तान चुना है. इस टीम में अक्षर पटेल और ऋषभ पंत अन्य दो भारतीय क्रिकेटर शामिल किये गये हैं. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है.

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि रोहित को अपने पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना. उन्होंने आगे श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में नामित किया. उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का आता है. यह उनके लिए एक बहुत बड़ा साल था, यह वह साल था जिसमें उन्हें सबसे लंबे प्रारूप से प्यार हो गया था. उन्होंने अद्भुत पारियां खेलीं, चाहे वह चेन्नई में शतक हो या इंग्लैंड में प्रदर्शन.

Also Read: टीम इंडिया की कमान थामने के बाद रोहित शर्मा ने विराट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा…

चोपड़ा ने कहा कि मेरे दूसरे सलामी बल्लेबाज श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने हैं. उन्होंने रन भी बनाए हैं जिसमें दोहरा शतक भी शामिल है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अच्छा खेल रहे थे. चोपड़ा की अगली दो पसंद जो रूट और केन विलियमसन थे. रूट ने एक कैलेंडर वर्ष में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन सहित कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ दिए, विलियमसन ने प्रतिष्ठित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) ट्रॉफी में अपना पक्ष रखा और पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक भी बनाया.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि नंबर 3 पर कोई प्रतियोगिता नहीं थी. जो रूट इस टीम का हिस्सा हैं. वह 2021 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं, बाकी से मीलों ऊपर. वह पूरी तरह से एक अलग लीग में हैं. उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन किया, चाहे वह भारत या श्रीलंका में दोहरा शतक ही क्यों न हो. नंबर 4 पर मुझे विलियमसन मिले हैं. उसने पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक बनाया और टीम को फाइनल में जीताया. उसने फाइनल में भी बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली. केन विलियमसन इस टीम के कप्तान भी हैं.

Also Read: विराट कोहली इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज एक कदम हैं दूर, साउथ अफ्रीका में पोंटिंग और द्रविड़ सबको छोड़ेंगे पीछे

आकाश चोपड़ा की टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर: रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत, काइल जैमीसन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जेम्स एंडरसन, शाहीन अफरीदी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें