Kashi Vishwanath Dham Corridor: काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण की आज शुभ घड़ी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी पधार रहे हैं. काशी में मां गंगा की होने वाली भव्य आरती आज अपने आप में ऐतिहासिक होगी, क्योंकि पहली बार देव दीपावली की तर्ज पर पुनः काशी में मां गंगा की आरती की जाएगी. घाटों पर दियों की खूबसूरत सजावट, लेजर लाइट शो और बिजली के झालरों व रंगोली के रंगों सहित फूल मालाओं से सजे काशी के घाट अपने पीएम का स्वागत शाम की गंगा आरती में करेंगे
गंगा आरती दशाश्वमेध घाट गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित की जाएगी. तीन दशकों से गंगा आरती करते आ रहे गंगा सेवा निधि ने बाबा धाम के लोकार्पण के अवसर पर गंगा आरती की भव्यता के लिए काफी तैयारियां की है.
Also Read: मातंग काल में होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, सिर्फ 20 मिनट का होगा शुभ मुहूर्त, जानिए
गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर बहुत ही भव्यता को समेटे दिखेगी. इस बार पीएम मोदी लोकार्पण के बाद शाम की गंगा आरती मां गंगा की गोद में क्रूज पर बैठकर देखेंगे. इस अवसर को ऐतिहासिक और बहुत ही खास बनाने के लिए गंगा सेवा निधि ने देव दीपावली की भव्यता प्रदान करने की कोशिश की है. पीएम मोदी की उपस्थिति में होने वाली यह गंगा आरती बाबा श्री काशी विश्वनाथ को समर्पित रहेगी.
Also Read: दिव्य काशी-भव्य काशी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह का होगा लाइव प्रसारण, BJP की ये है तैयारी
माता गंगा और भगवान शिव का सानिध्य अब एक साथ श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा. इसलिए मां गंगा की महा आरती इस बार अद्भुत होगी. इस बार मां गंगा की आरती को 9 अर्चक व 21 देव कन्याएं उतारेंगी. गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से फूल मालाओं और 11 हजार दीपों से सजाया जाएगा. रंगोली और आतिशबाजी की भी सौंदर्यता व धूम देखने को मिलेगी. घाटों पर लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा. मंदिरों में दीपों से सजावट की जाएगी.
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण अवसर पर गंगा सेवा निधि द्वारा मां गंगा की आरती का स्वरूप बदला सा नजर आएगा. नियमित रूप से होने वाली गंगा आरती 7 अर्चक द्वारा ही की जाती थी. मगर कल 9 अर्चक सहित 21 रिद्धि सिद्धि के रूप में देव कन्याएं भव्य रूप से मां गंगा की आरती उतारेंगी. गंगा सेवा निधि द्वारा इस महा उत्सव को और भव्य बनाए के लिए गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा,सचिव सुरजीत सिंह,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,हनुमान यादव आदि उपस्थित रहेंगे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी