13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की मांगों को वरुण गांधी का समर्थन, MSP कानून बनाने के लिए निजी बिल लाने की पहल

वरुण गांधी ने बिल का ‘द फार्मर्स राइट टू गारंटीड मिनिमम सपोर्ट प्राइस रिएलाइजेशन ऑफ एग्री प्रोड्यूस बिल 2021’ नाम रखा है. उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर बिल की कॉपी भी ट्वीट की है.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर किसानों की मांगों को समर्थन दिया है. वरुण गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर निजी बिल पेश किया है. वरुण गांधी ने बिल का द फार्मर्स राइट टू गारंटीड मिनिमम सपोर्ट प्राइस रिएलाइजेशन ऑफ एग्री प्रोड्यूस बिल 2021नाम रखा है. उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर बिल की कॉपी भी ट्वीट की है. वरुण गांधी के मुताबिक उनके बिल का मकसद किसानों को एमएसपी की गारंटी देना है.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने निजी बिल को संसद में जमा कराया है. इस बिल के जरिए किसानों को 22 फसलों पर एमएसपी की गारंटी देने से जुड़े कानून बनाने की मांग की गई है. वरुण गांधी ने बिल के जरिए उत्पादन की लागत पर 50 प्रतिशत लाभांश के साथ एमएसपी देने के प्रावधान का समर्थन किया गया है.

वरुण गांधी के निजी बिल को संसद में पेश करना बाकी है. बिल में जिक्र है किसी भी किसान को तय एमएसपी से कम कीमत मिलती है तो वह मुआवजे का हकदार होगा. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने बिल में स्वामीनाथन आयोग से जुड़ी सिफारिश के आधार पर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

वरुण गांधी के निजी बिल में फसल खरीद-बिक्री के दो दिनों के भीतर किसानों के बैंक खाते में भुगतान देने की बात कही गई है. इसमें किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. कुछ दिनों पहले केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी. किसान संगठनों ने भी दिल्ली सीमाओं पर धरने को स्थगित करने का फैसला लिया. किसान एमएसपी की मांग पर अड़े हुए हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी कानून बनाने से जुड़ा निजी बिल पेश कर दिया है.

Also Read: किस्सा नेताजी का: चिल्लूपार सीट पर हरिशंकर तिवारी का नाम मतलब जीत की गारंटी, BJP भी नहीं रोक सकी विजय रथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें