18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा, आठ लाख से कम आयवालों के इलाज में सरकार करेगी मदद, नौकरी पर कही भी ये बड़ी बात

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में जिसकी आय 8 लाख से कम है उनके इलाज में सरकार मदद की जाएगी. ये बातें उन्होंने आपके अधिकार, आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कही. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही बड़ी संख्या में नौकरी निकलेगी.

रांची : राज्य के जिस भी व्यक्ति की आय आठ लाख से कम है, उसके इलाज में सरकार सहयोग करेगी. इसके लिए उन्हें असाध्य रोग कार्ड का लाभ दिया जायेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को हजारीबाग के गांधी मैदान में की. वह प्रमंडलस्तरीय आपके अधिकार, आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में विस्थापन आयोग का गठन किया जायेगा.

वहीं रांची से बोकारो फोरलेन का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा होगा. अब सभी वर्गों के छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 20 साल में पिछली सरकारों ने जो विकास कार्य नहीं किये, उसे हमने दो साल में कर दिखाया है. बेरोजगार युवकों को पांच से 25 लाख तक न्यूनतम दर पर ऋण दिया जा रहा है.

युवक अपने रोजगार के साथ दूसरों को भी रोजगार देंगे. सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मांगी गयी है. शीघ्र ही बड़े पैमाने पर नियुक्ति होगी. प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 223 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति सात जिलों के लाभुकों के बीच बांटी. उन्होंने कहा कि झारखंड में अभी 80% जरूरत के सामान दूसरे राज्यों से आते हैं. हमारी सरकार इनका उत्पादन कर राज्य को आत्मनिर्भर बनायेगी. झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सभी जरूरतमंदों को पेंशन मिल रही है. बोकारो में 600 करोड़ का टेक्सटाइल उद्योग लगाया जा रहा है. इसमें 75% रोजगार स्थानीय लोगों को मिलेगा.

जनता के आंसू पोंछना विरोधियों को रास नहीं आया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने झारखंड को चरागाह बना दिया था. उद्योगपतियों से झारखंड को लुटवाने का काम किया. हम गरीब जनता का आंसू पोंछने का काम कर रहे हैं, वहीं हमारे प्रतिद्वंद्वी तंज कस रहे हैं.

लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ

इस अवसर पर आयोजित कैंप में कृषि आधारित यंत्र, महिला समूह को सहायता राशि, कुटीर उद्योग से संबंधित सामग्री, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, पेंशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया. मुख्यमंत्री ने विकास संबंधी टेबल बुक का भी विमोचन किया. मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि सरकार सभी लोगों को रोजगार से जोड़ेगी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहा है. पांच साल में जनता की अपेक्षा पूरी होगी.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें