पटना. राज्य में बालू घाटों के नये बंदोबस्तधारी पटना सहित राज्य के आठ जिलों में इस सप्ताह से खनन शुरू करेगे. पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय जिलों के करीब 150 बालू घाटों की इ-नीलामी तीन दिसंबर को हो चुकी है.
अब कागजात संबंधी जारी पक्रिया पूरी
करने और एग्रीमेंट करने के बाद बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से (कन्सेट टू ऑपरेट) सीटीओ मिलने का इंतजार है.सीटीओ मिलते ही बालू खनन शुरू हो जायेगा और राज्य में बालू की उपलब्धता सुनिश्चत हो सकेगी. सूत्रों के अनुसार सभी 150 बालू घाटों की पर्यावरणीय स्वीकृति पहले से ही मिली हुई है.
इन सभी बालू घाटों की बंदोबस्ती बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड द्वारा इ-नीलामी पक्रिया के माध्म से की गयी है. इसके साथ ही अन्य करीब 100 बालू घाटों की इ-नीलामी पक्रिया अब भी चल रही है. फिलहाल करीब आठ महीनों से इन सभी आठ जिलों के बालू घाटों में खनन नहीं हो रहा है. इन सभी घाटों पर खनन शुरू होने के बाद बालू का रेट कम हो जाएगा. अब मकान बनाने वाले लागों को सस्ती दामों पर आसानी से बालू बाजार में मिल जाएगा.
Posted by: Radheshyam Kushwaha