Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (12 दिसंबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे RBI की बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम से जुड़े प्रोग्राम में शिरकत करेंगे.
-दिल्ली से हटाई गई कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली जयपुर में आज 12 बजे होगी.
-मेरठ में 12 बजे जाट महासभा की महापंचायत में विधानसभा चुनाव को लेकर आज मंथन किया जाएगा.
-कैराना में किसान धन्यवाद महापंचायत का आयोजन आज किया जाएगा. यहां किसान नेता राकेश टिकैत का सम्मान होगा.
-पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंड हैक कर लिया गया था. इस संबंध में PMO ने ट्वीट किया कि जो भी ट्वीट किए गए वो नजरअंदाज करें.
-पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व सुखबीर बादल ने ऐलान किया है कि पंजाब में अकाली-बीएसपी गठबंधन सरकार बनने पर बीएसपी को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा.
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं सिविल सेवा पीटी के रिजल्ट में गड़बड़ी का अब एक नया मामला सामने आया है. पीटी में शामिल 57 अभ्यर्थी का ओएमआर शीट ही गायब हो गया है. विस्तृत खबर
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण महोत्सव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया के सामने केंद्र सरकार व राज्य सरकार को जमकर जनता का पैसा बर्बाद करने के आरोप में कोसा. विस्तृत खबर
खुले में नमाज पढ़ने का मुद्दा गरमाया हुआ है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसपर पाबंदी की बात कही तो बिहार में भी इसे लेकर सियासत गरमा गयी है. भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बयान सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाये जाने की मांग की है. विस्तृत खबर
राज्य में बालू घाटों के नये बंदोबस्तधारी पटना सहित राज्य के आठ जिलों में इस सप्ताह से खनन शुरू करेगे. पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय जिलों के करीब 150 बालू घाटों की इ-नीलामी तीन दिसंबर को हो चुकी है. विस्तृत खबर
किसानों का आंदोलन समाप्त/स्थगति होने से केंद्र और राज्यों की सरकारों ने भले राहत की सांस ली हो, एक बड़ा तबका है, जिन्हें इस आंदोलन के खत्म होने का दुख है. किसानों के दिल्ली की सीमाओं को खाली करने का गम है. विस्तृत खबर
योगी सरकार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)-2021का पेपर आउट होने के बाद निरस्त की जा चुकी परीक्षा को हर हाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले करा लेना चाहती है. जिसकी खास वजह युवा मतदाताओं को साधने की बताई जा रही है. विस्तृत खबर
मेष- इस सप्ताह आप किसी दूसरे की बातों पर बहुत कम ही विश्वास कर पाते हैं. कुछ मामलों में यह अच्छी बात है, लेकिन कभी—कभी दूसरे की बातों को भी महत्व देना चाहिए. विस्तृत खबर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ एक तसवीर वायरल हो रही है. दोनों ने एक विज्ञापन शूट के लिए गोरेगांव में फिल्म सिटी में एक फोटो शूट करवाया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. इस वायरल तस्वीर में दोनों कैमरे के सामने पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं. विस्तृत खबर
आलू किसे पसंद नहीं है? लेकिन क्या आपको आलू को उतना ही पसंद करने की अनुमति है जितनी आप करते हैं? शायद आपका उत्तर ना हो, इस ना का कारण है आलू को लेकर फैलाए गए अनावश्यक भ्रम जैसे कि आलू अनहेल्दी होते हैं. विस्तृत खबर
90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री रवीना टंडन ने आरण्यक से ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी शुरुआत की है. आरण्यक एक क्राइम थ्रिलर जॉनर की वेब सीरीज है लेकिन कमज़ोर लेखन की वजह से इस सीरीज से रहस्य और रोमांच गायब है जो मनोरंजन को भी नदारद कर गया है. कुलमिलाकर रवीना टंडन के ओटीटी डेब्यू वाली यह सीरीज निराश करती है. विस्तृत खबर
यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) की भर्ती परीक्षाओं में धांधली की जांच कर रही सीबीआई को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती परीक्षा-2013 और 2014 में अहम सुराग मिले हैं. विस्तृत खबर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 इलाके में शनिवार को 10वीं क्लास के चार छात्रों पर चाकू से हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विस्तृत खबर