22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: माघ मेले में वैक्सीनेशन के लिए बनाए जाएंगे 11 सेंटर, समय पर काम पूरा करना चुनौती

प्रयागराज में अगले साल जनवरी से माघ मेला शुरू होने जा रहा है. माघ मेले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 11 सेंटर बनाए जाएंगे. वहीं, समय पर काम पूरा करना बड़ी चुनौती है.

Prayagraj News: माघ के महीने में संगम क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगने वाले माघ मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. हालांकि काम समय पर पूरा होना बड़ी चुनौती है. इस वर्ष बाढ़ के चलते मेला प्रशासन को कार्य देरी से शुरू करना पड़ा जिससे मेला प्रशासन के पास तैयारी के लिए कम समय बचा है.

माघ मेला की तैयारियों के संबंध में मेला अधिकारी शेषमणि पांडे (IAS) ने बताया कि माघ मेले का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. पीपा पुल के निर्माण की गति बढ़ाई गई है. बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही पीने के पानी की पाइपलाइन डाली जा रही है. चकर प्लेट बिछाए जा रहे है. माघ मेले की तैयारी समय पर पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही माघ मेला लगेगा. कटान की वजह से मेले का विस्तार दारागंज की ओर रहेगा.

Also Read: Magh Mela 2022: प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां तेज, इस बार वैक्सीनेटेड लोगों को ही मिलेगी सुविधा पर्ची

माघ मेलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी की गई है. मेले में आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच की जायेगी. उनकी सैंपलिंग के लिए 15 सेंटर्स बनाए जाएंगे. इसके साथ ही, कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 11 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं. 30 से अधिक एंबुलेंस तैनात की जा रही हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है.

Also Read: Prayagraj News: मण्डलायुक्त ने माघ मेला की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा- तय समय पर पूरा करें काम

मेला अधिकारी ने बताया कि इस बार भी मेले में स्वच्छता पर विशेष फोकस रहेगा. मेले के सभी सेक्टर में सफाई व्यवस्था के समुचित इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही, बायो शौचालय लगाए जाएंगे. स्नान घाटों को सभी जनसुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.

(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें