रांची : राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालय तक में एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षक के साथ शिक्षकेतर कर्मियों की भी नियुक्ति की जायेगी. उक्त बातें शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
शिक्षा मंत्री ने कहा फिलहाल कांट्रैक्ट के आधार पर कर्मी रखे जायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत तक में एक-एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोला जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रथम चरण में 80 विद्यालय का चयन किया गया है.
इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक की नियुक्ति की जायेगी. वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने वाले वैसे शिक्षक जो पूर्व में सीबीएसइ विद्यालयों में कार्यरत थे, उन्हें इन विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार गंभीर है. पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नियमावली को फाइनल किया जायेगा.
राज्य के पारा शिक्षकों के लिए नियमावली लागू करने के साथ-साथ मानदेय में भी बढ़ोतरी की तैयारी है. 29 दिसंबर को सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर इसकी घोषणा हो सकती है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) सफल पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जा सकता है. वहीं, जो पारा शिक्षक टेट सफल नहीं है, उनके लिए आकलन परीक्षा ली जायेगी.
नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इससे पूर्व पारा शिक्षकों की नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री के साथ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई थी. बैठक में बिहार नियमावली को यहां लागू करने पर सहमति बनी थी.
Posted By : Sameer Oraon