19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Session: पीएम मोदी ने गृह मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठक, सत्र की रणनीति पर की चर्चा

सदन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सहित वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा की.

शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के 10वें दिन फिर से शुरू हो गई है. आज की लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही में चर्चा और पारित होने वाले विधेयकों में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (संशोधन) विधेयक खास है.
सदन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सहित वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा की.

इसके अलावा संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन भी 12 सांसदों के निलंबन मामले पर विपक्ष का धरना प्रदर्शन जारी है. गौरतलब है कि विपक्ष की ओर से महंगाई समेत कई मुद्दों पर सरकार से सवाल उठाए जा रहे हैं.

ऐसे में सरकार ने भी विपक्ष के हमलावर मिजाज को देखते हुए अपनी रणनीति को लेकर लगातार चर्चा कर रही है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज बैठक की. जिसमें कई बातों पर चर्ची की गई.

इससे पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई थी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने संसद में सांसदों की गैरहाजिरी पर चिंता जाहिर की थी. बैठक में पीएम मोदी ने सत्र के दौरान सदन से अनुपस्थित रहने वाले सांसदों को फटकार लगाई थी.

पीएम मोदी ने सांसदों से कहा था कि अगर किसी बच्चों को भी कोई बात बार-बार कही जाए तो वे भी वैसा नहीं करते हैं. पीएम ने कहा कि कृपया परिवर्तन लाए, वरना परिवर्तन खुद-ब-खुद हो जाएगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें