Aligarh News: 24वीं अंतरवाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद के फुटबॉल फाइनल में एटा ने मुरादाबाद को 2-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया. फुटबॉल चैंपियनशिप में मुरादाबाद जोन की 14 टीमों ने भाग लिया था.
रामघाट कल्याण मार्ग स्थित 38वीं वाहिनी पीएसी में 24वीं अंतरवाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद की फुटबाल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मुरादाबाद व एटा की टीम के बीच खेला गया. अलीगढ़ रेंज के डीआइजी दीपक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मुरादाबाद व एटा के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा.
24वीं अंतरवाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में 23वीं वाहिनी मुरादाबाद व 43वीं वाहिनी एटा के बीच फाइनल खेला गया. रोमांचक मुकाबले में एटा ने 2-1 से मुरादाबाद को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया. इसमें दोनों गोल अंकुर कुमार ने किए. इसलिए अंकुर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. 38वीं वाहिनी अलीगढ़ के शैलेंद्र दीक्षित सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किए गए.
24वीं अंतरवाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन फुटबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में पीएसी के कमांडेंट अविनाश पांडेय, उप सेनानायक आशुतोष मिश्र, वाहिनी चिकित्साधिकारी शंशाक शेखर शर्मेश, सहायक सेनानायक राजकुमार, 45वीं वाहिनी अलीगढ़ के सहायक सेनानायक अरुण कुमार, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद के सहायक सेनानायक दीपचंद्र आदि उपस्थित थे. मैच के रेफरी प्रभाकर सिंह कुशवाह, पवन सिंह जादौन, जितेंद्र सिंह चौहान, पुनीत राघव, मोहम्मद फहान, शुभम लोचन रहे. संचालन सतीश कुमार जोशी व फकरे आलम ने किया.
Also Read: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब मैच के दौरान सेना को याद करने पर हुआ था हंगामा
इनपुट : चमन शर्मा