बोकारो सदर अस्पताल में मरीजों को रेफर कर निजी अस्पताल में इलाज करने और आयुष्मान से बीमा राशि का दावा करने के मामला को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. अायुष्मान भारत याेजना के प्रभारी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने मामले की जांच के लिए टीम गठित करने का आदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि आयुष्मान की टीम फर्जीवाड़ा की जांच के लिए बोकारो जायेगी. आयुष्मान योजना में गड़बड़ी की खबर बोकारो से लगातार मिल रही है. इससे छवि खराब हो रही है. ऐसे में चिह्नित लोगों की पहचान कर कार्रवाई करना जरूरी है. बुधवार को ही प्रभात खबर में ‘सरकारी से निजी अस्पताल भेजे जा रहे हैं मरीज’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया और मामले में जांच का अादेश दिया.
डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा शुरू कर दी गयी है. कुछ जटिल बीमारी के इलाज के लिए ही निजी अस्पताल में रेफर करना है. जांच के दौरान सदर अस्पताल बोकारो में ऐसे डॉक्टरों को भी चिह्नित किया जायेगा, जो जानबूझकर निजी अस्पताल या क्लिनिक में मरीजों को भेजते हैं.