9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुश्मनों को भी गमगीन कर गए CDS बिपिन रावत, पाक के आर्मी चीफ ने ट्वीट कर जताया शोक

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने ट्वीट कर शोक जताया है. पाकिस्तान आर्मी ने दुर्घटना पर अपनी संवेदना जताई है.

तमिलनाडु के कुन्नूर(Coonoor of Tamil Nadu) में बुधवार दोपहर हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना से जुड़े दूसरे लोगों की मौत से पूरा देश शोक में डुबा है. वहीं, देश में भारतीय सेना के साथ हुए इतने बड़े हादसे पर विश्व के कई देशों ने अपनी संवेदना जताई है. इधर सीडीएस के निधन के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है.

इसमें लिखा है कि “जनरल नदीम रजा, सीजेसीएससी(चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ) और जनरल कमर जावेद बाजवा, सीओएएस ने सीडीएस जनरल, भारत में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और दूसरे लोगों के दुखद मौत में बहुमूल्य जीवन की हानि पर अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हैं.” आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat) के ही नेतृत्व में सिंतबर 2016 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.इसमें कई आतंकवादियों को मार गिराया था.

यूएस एंबेसी ने भी जताया शोक

इधर अमेरिकी दूतावास ने भी सीडीएस बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat) के साथ साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और कहा कि बिपिन रावत ने देश के पहले सीडीएस के रूप में भारतीय सेना में परिवर्तन का ऐतिहासिक नेतृत्व किया था. वह अमेरिकी सेना के साथ भारत के रक्षा सहयोग के एक मजबूत दोस्त और भागीदार थे.

Also Read: ओमिक्रोन के खतरे के बीच महाराष्ट्र में विदेश से लौटे 12 यात्री लापता, मोबाइल स्वीच ऑफ, तलाशी अभियान जारी

वहीं, रूस और इजरायल ने भी घटना को लेकर अपनी संवेदना जताई है. रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव ने जनरल रावत के निधन पर गहरा दुख जताया और उन्हें भारत के महान देशभक्त और समर्पित हीरो बताते हुए कहा कि रूस ने एक बहुत ही करीबी मित्र को खो दिया है. वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने अपने ट्वीट में कहा कि जनरल रावत ने दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें