यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 कराने को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी फिर से शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक विभाग की ओर से एग्जाम करा दिया जाएगा. वहीं विभाग ने एग्जाम को लेकर इस बार कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहती है. इसको लेकर एग्जाम सेंटर में भी काफी बदलाव करने की बात कही जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो अभ्यर्थियों के लिए फिर से एडमिट कार्ड जारी करना पड़ेगा.
जानकारी के अनुसार इस बार यूपी टेट के एग्जाम में वित्तविहीन कॉलेज सेंटर बनाने के बजाय राजकीय, सहायता प्राप्त, डिग्री कॉलेज, सीबीएसई और आईसीएसई के कॉलेजों को केंद्र बनाने में तरजीह दी जा सकती है. वहीं प्रश्नपत्र एग्जाम सेंटर पर पहुंचाने को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है.
वहीं एग्जाम को लेकर यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही एग्जाम डेट घोषित कर दिया जाएगा. एग्जाम इसी महीने कराने की तैयारी चल रही है. द्विवेदी ने आगे बताया कि यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर इस बार कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं. प्रश्नपत्र, कॉपी और ओएमआर शीट हर छात्र के लिए अलग-अलग लिफाफे में दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपीटीईटी के एग्जाम से पहले पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद सरकार ने आनन-फानन में पेपर रद्द कर दिया. इस मामले की जांच एसटीएफ की टीम कर रही है. यूपीएसटीएफ ने पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.