16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GK Questions: बिटकॉइन मुद्रा क्या है और कैसे काम करती है? यहां जानें जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब

GK Questions: यदि आप किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम या इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां हैं कुछ जीके के सवाल और उनके जवाब जो आपको जरूर जानने चाहिए.

GK Questions: कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट्स यह बात जानते हैं कि किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम या इंटरव्यू में कहीं से भी सवाल पूछे जा सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है. इस एग्जाम में सफलता के लिए उम्मीदवारों को कई सालों तक मेहनत करनी पड.ती है. अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं या ऐसे किसी अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तो इन जीके क्वेशन-आसंर को जरूर याद कर लें.

1. भारत पर सिकंदर के आक्रमण के परिणाम क्या थे?
भारत और यूनान के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में प्रत्यक्ष संपर्क की स्थापना हुई. राय चौधरी के अनुसार सिकंदर के आक्रमण से भारत की छोटी-छोटी रियासतें खत्म हो गई थीं.

2. हॉर्नबिल फेस्टिवल कौन-से देश में मनाया जाता है?
हॉर्नबिल फेस्टिवल नागालैंड का सांस्कृतिक उत्सव है, जो लोक नृत्यों, पारंपरिक संगीत, स्थानीय व्यंजनों, हस्तशिल्प, कला कार्यशालाओं से समृद्ध और विविध नागा जातीयता को प्रदर्शित करता है.

3. सूर्य के बाद कौन सा तारा पृथ्वी के सबसे पास है?
सूर्य पृथ्वी से लगभग 150 मिलियन किलोमीटर दूर है और ‘अल्फा सेंचुरी’ पृथ्वी से लगभग 4.367 प्रकाश साल दूर है.

4. भारत का पहला मिशन चंद्रयान कब लांच हुआ?
भारत ने अपना पहला चंद्रमा जाने वाला अंतरिक्ष यान चंद्रयान 22 अक्टूबर 2008 को लॉन्च किया था. 312 दिन बाद इसका कनेक्शन टूट गया था.

5. बिटकॉइन (Bitcoin) मुद्रा क्या है और कैसे काम करती है?
बिटकॉइन एक वर्चुअल यानि ऑनलाइन (आभासी) मुद्रा है. बाकी करेंसी की तरह बिटकॉइन का कोई स्वरूप नहीं है, बल्कि यह डिजिटल करेंसी है. बिटकॉइन का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट या ट्रांसेक्शन के लिए किया जा सकता है. बिटकॉइन में आप बिना किसी बैंक या क्रेडिट कार्ड के भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

6. जानें सोने पर लगा हॉलमार्क क्या दर्शाता है और यह क्यों अनिवार्य है?
यह BIS द्वारा जारी एक गुणवत्ता प्रमाण पत्र है. हॉलमार्क सोने या चांदी जैसी धातुओं पर लगाई जाने वाली आधिकारिक मुहर है, जो उसकी गुणवत्ता बताने के लिए लगायी जाती है.

7. उर्दू को काव्य भाषा बनाने वाले पहले कवि कौन थे?
उर्दू को काव्य भाषा बनाने वाले पहले कवि अमीर खुसरो थे, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के पटियाली में हुआ था.

8. किस वैद्य ने भगवान राम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी के बारे में बताया था?
सुषेण ने भगवान राम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी के बारे में बताया था.

Also Read: Colorful Milestones of Indian Roads : अलग-अलग रंगों से रंगे होते हैं सड़कों पर लगे माइलस्टोन, कारण जानें

9. क्या आप जानते हैं चंद्रगुप्त मौर्य के पुत्र का नाम?
बिन्दुसार चन्द्रगुप्त मौर्य का पुत्र था. ऐसा माना जाता है कि बिन्दुसार की जीवनी के सन्दर्भ में जैन व बौद्ध ग्रंथों में अधिक वर्णन नहीं किया गया है.

10. दुनिया में सबसे अधिक सैलरी देने वाले देशों के नाम क्या हैं?
दुनिया में यह टॉप 5 देशहैं, जो सबसे हाई सैलरी देते हैं- लक्ज़मबर्ग, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया औरअमेरिका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें