11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katrina Vicky wedding : 75 विदेशी सब्जियों और 75 फलों से बनेंगे शाही शादी के डिशेज, जानें पूरी डिटेल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में शादी कर रहे हैं. इस सेलिब्रिटी कपल की शाही शादी का मेन्यू कैसा होगा यह सभी जानना चाहते हैं. आप भी पढ़ें.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में शादी कर रहे हैं. मेहंदी और संगीत, हल्दी जैसे प्री-वेडिंग सेरेमनी हो चुके हैं. इस सेलिब्रिटी कपल की शाही शादी का मेन्यू कैसा होगा यह सभी जानना चाहते हैं. हम यहां आपको बता रहे हैं उन सब्जियों और फलों के बारे में जिनकी कैटरीना और विक्की की शादी में सबसे अधिक मांग है. साथ ही मेनू लिस्ट.

Undefined
Katrina vicky wedding : 75 विदेशी सब्जियों और 75 फलों से बनेंगे शाही शादी के डिशेज, जानें पूरी डिटेल 6
Also Read: सिक्स सेंस फोर्ट में विक्की-कैट की शादी कल, यहां डाइनिंग का अंदाज और डिशेज भी राजाओं-महाराजाओं की तरह
Undefined
Katrina vicky wedding : 75 विदेशी सब्जियों और 75 फलों से बनेंगे शाही शादी के डिशेज, जानें पूरी डिटेल 7

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम पर कैट-विक्की की शादी की मेनू लिस्ट दी गई है. साथ ही रिपाेर्ट में बताया गया है कि विदेश से 75 तरह की सब्जियां मंगवाई गई हैं, भारत के अलग-अलग राज्यों से 70 तरह की सब्जियां मंगवाई गई हैं और शादी के लिए 76 तरह के फल मंगवाए गए हैं.

Undefined
Katrina vicky wedding : 75 विदेशी सब्जियों और 75 फलों से बनेंगे शाही शादी के डिशेज, जानें पूरी डिटेल 8
Undefined
Katrina vicky wedding : 75 विदेशी सब्जियों और 75 फलों से बनेंगे शाही शादी के डिशेज, जानें पूरी डिटेल 9

ऐसा कहा जा रहा है कि शादी में जिन सब्जियों और फलों की मांग रही है, वे हैं शतावरी थाई, एवोकैडो, ब्रोकोली, फिंगर लाइम, ताइवान मशरूम और अन्य. कथित तौर पर, शादी में मेहमानों को कॉन्टिनेंटल भोजन, पारंपरिक राजस्थानी, पंजाबी भोजन और राजवाड़ी भोजन परोसे जाएंगे.

Undefined
Katrina vicky wedding : 75 विदेशी सब्जियों और 75 फलों से बनेंगे शाही शादी के डिशेज, जानें पूरी डिटेल 10
कैटरीना-विक्की की शादी का टेलीकास्ट अमेजन प्राइम पर

कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपये में बेचे हैं. इस भारी सौदे की वजह से ही कैट अपने मेहमानों को भी एनडीए साइन करवाए है. दोनों कपल यह नहीं चाहते थे कि शादी की एक भी तसवीर यह फिर वीडियो ओटीटी पर स्ट्रीम होने से पहले लीक हो.

पेस्टल ग्रीन कलर में विक्की की दुल्हन बनेंगी कैटरीना

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. उनके फैंस यह जानने को बेताब है कि कपल अपने वेडिंग के दिन क्या पहनेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना अपनी शादी पर पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा पहन सकती हैं. इस ड्रेस में वह पंजाबी लुक में नजर आएंगी.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का कार्ड लीक

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह कार्ड देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. दोनों की शादी का कार्ड उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है. कार्ड में शादी की तारीख और जगह का नाम भी लिखा हुआ है. तसवीर में गोल्डन कलर से ‘विक्की वेड्स कैटरीना’लिखा हुआ है. जिसके बाद डेट की जगह 9 दिसंबर और जगह में सिक्स सेंस फोर्ट महल लिखा हुआ है. हालांकि यह कार्ड असली है यह नकली इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं.

फराह खान ने लीक किए कैट-विक्की के संगीत का वीडियो

कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्म निर्माता करण जौहर ने कैटरीना कैफ और करण जौहर के संगीत का वीडियो लीक कर दिया है. कड़ी सेक्योरिटी के बीच फराह ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह करण के साथ डांस करती दिख रही हैं. फराह और करण दोनों को फिल्म के सबसे प्रचलित और प्रसिद्ध गीत ‘बोले चूड़ियां’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं दोनों सेलेब्स के बैकग्राउंड में विक्की कटरीना के वेडिंग वेन्यू नजर आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें