10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IMC 2021 में बोले Mukesh Ambani – 5G रोलआउट पर फोकस और किफायती हों मोबाइल सर्विसेज

IMC 2021 में 5जी के बारे में मुकेश अंबानी ने कहा- हमने 100% स्वदेशी और व्यापक 5G साॅल्यूशन विकसित किया है जो पूरी तरह से क्लाउड नेटिव, डिजिटल मैनेज्ड और भारतीय है. हमारी तकनीक की वजह से जियो नेटवर्क को 4G से 5G में जल्द से जल्द अपग्रेड किया जा सकता है.

Mukesh Ambani On 5G: रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने 5जी रोलआउट को देश की पहली प्राथमिकता बताया है. 5जी के बारे में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा- हमने 100% स्वदेशी और व्यापक 5G साॅल्यूशन विकसित किया है जो पूरी तरह से क्लाउड नेटिव, डिजिटल मैनेज्ड और भारतीय है. हमारी तकनीक की वजह से जियो नेटवर्क को 4G से 5G में जल्द से जल्द अपग्रेड किया जा सकता है. मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2021 (IMC 2021) में बोल रहे थे.

मुकेश अंबानी ने कहा कि सरकारी यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का इस्तेमाल, देश में मोबाइल सब्सिडी देने के लिए करने की पैरवी की है. मुकेश अंबानी का मानना है कि अगर देश के हाशिए पर रहने वाले लोगों को देश की डिजिटल ग्रोथ का हिस्सा बनना है तो उसे किफायती कीमतों पर सर्विस और डिवाइस मुहैया कराये जाने चाहिए.

Also Read: JIO ने उतारा 152 रुपये वाला धांसू प्लान, मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स

मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को 2जी से 4जी और फिर 5जी में माइग्रेशन जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए. लाखों भारतीयों को सामाजिक-आर्थिक पिरामिड में सबसे नीचे 2जी तक सीमित रखना उन्हें डिजिटल क्रांति के लाभों से वंचित करना है. क्योंकि कोविड में हमने देखा जब सबकुछ बंद था तब इंटरनेट और मोबाइल ने ही हमें जीवित रखा. तकनीक हमारे जीवन और रोजगार के लिए सहारा बनी.

Ericsson की एक नयी रिपोर्ट की मानें, तो 5जी तकनीक 2027 के अंत तक भारत में लगभग 39 प्रतिशत मोबाइल सब्सक्रिप्शन का प्रतिनिधित्व करेगी, जिसका अनुमान लगभग 500 मिलियन सब्सक्रिप्शन है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में रिलायंस जियो के 44.38 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2021, बुधवार से शुरू हो गया यह इवेंट तीन दिन यानी 10 दिसंबर तक चलेगा. मोबाइल कांग्रेस में टेलीकॉम मिनिस्टर सहित टेलीकॉम सेक्टर की कई जानी मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं.

Also Read: 5G in India : स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च होगी 5जी सेवा, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें