रांची : कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नया निर्देश जारी किया है. राज्य के सभी डीसी को 26 बिंदुओं पर जारी निर्देश में कहा गया है कि जारी निर्देश में विदेश से आनेवाले यात्रियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है.
कोरोना टीका का दोनों डोज लेने के बाद भी हवाई यात्रा करने पर 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक है. विदेश से आनेवाले यात्रियों को राज्य में आने पर आठवें दिन आरटीपीसीआर जांच करानी होगी. इसके अलावा सरकारी व्यवस्था या होम आइसोलेशन में रहना होगा. इसके अलावा रांची एयरपोर्ट पर आने के बाद शपथपत्र देना होगा कि उनसे किसी को खतरा नहीं है.
इसके अलावा सरकार की एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी जानकारी और स्वास्थ्य का अपडेट अपलोड करना होगा. कोरोना पॉजिटिव होने और लक्षण आने की जानकारी देनी होगी. खुद को कोरेंटिन करना होगा. जिला प्रशासन की निगरानी में रहना होगा. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए डिस्ट्रिक सर्विलांस ऑफिसर को जिम्मेदारी निभानी होगी. इसके अलावा कोरोना के पहले की सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.