सदर अस्पताल में टीका लगने के बाद नवजात बच्ची की मौत होने के बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात नर्सों की लापरवाही से बच्ची की जान गई. हंगामा की सूचना के बाद सदर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. इसके बाद मामले को सुलझाया गया. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में न्यू बोर्न चाइल्ड केयर यूनिट हाल ही में शुरू हुआ है. सेन्हा थाना अंतर्गत उगरा गांव निवासी नयूम अंसारी की पत्नी नाजिया परवीन को 5 दिसंबर की रात लगभग साढ़े 10 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां रात करीब 12 बजे उसने बेटी को जन्म दिया. सुबह लगभग 11 बजे नर्स बच्ची को बीसीजी का टीका लगाने ले गयी. टीका लगाने के बाद बच्ची की मौत होने का दावा परिजन कर रहे हैं. इस संबंध में नईम अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी बिल्कुल तंदुरुस्त थी. टीका देने में लापरवाही हुई है जिसके चलते उसकी बच्ची मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए ताकि अगली बार किसी के बच्चे के साथ ऐसा हादसा न हो. मामले पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नर्स जब बच्ची को टीका लगा रही थी उसके पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी. हालांकि मेडिकल बोर्ड के जरिए मृत बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा कर पूरे मामले की जांच की जायेगी.