लोहरदगा : सदर थाना के बीआइडी इलाके में पुलिस ने रोशन साहू की गुमटी में छापेमारी कर तीन किलोग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही युवक रोशन साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है और गांजा तस्करी का नेटवर्क खंगाल रही है.
पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीना ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोहरदगा थाना के बीआइडी वनवासी कल्याण केंद्र के बगल गुमटी में छापेमारी कर लगभग तीन किलोग्राम का गांजा, छोटा-छोटा प्लास्टिक में गांजा भरा हुआ पाउच 19 पीस, गांजा भर कर पीने वाला कागज करीब 50 पीस जब्त किया है.
रोशन साहू (पिता- रामचंद्र साहू) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, थाना प्रभारी मंटू कुमार तथा सशस्त्र बल शामिल थे. थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि गांजा का कागजात की मांग करने पर रोशन कुमार द्वारा कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया गया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में खलबली मची है.