टीवी का लोकप्रिय चेहरा शिवांगी जोशी इन-दिनों धारावाहिक बालिका वधू 2 में आनंदी की भूमिका को निभा रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि नायरा की तरह यह किरदार भी लोगों को अपील करेगा क्योंकि यह भी बहुत प्यारा और सकारात्मक किरदार है.उर्मिला कोरी से हुई बातचीत
बालिका वधू में एक्टर के तौर पर आपके लिए सबसे ज़्यादा क्या अपीलिंग रहा
कई सारी बातें थी. बड़ा चैनल है.इस बार की कहानी अलग है अब तक कि आनंदी द्वारा निभाए गए किरदारों से मेरा किरदार काफी अलग होगा. मैं 17 साल की लड़की की भूमिका में हूं.जो स्कूल में है. उसे अपनी बारहवीं की रिजल्ट का इंतज़ार है. वो आगे बढ़ना चाहती है. खूब पढ़ना चाहती है. उसकी पढ़ाई लिखाई.वो कैसे कॉलेज जाएगी. यह सीरियल पिछले सीजन की तरह ही हमारे दर्शकों को बहुत अच्छा मैसेज देती है. आज भी हमारे देश में बचपन में शादी हो जाती है. उससे कैसे बहार निकलना और अपनी आज़ादी और खुशियां चुनना. हमारी कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है. जब वो बड़ी हो जाएगी तो जो और किरदार हैं. आनंदी, जिगर और आनंद उनके इर्द गिर्द भी कहानी घूमेगी. मेरा किरदार काफी स्ट्रांग है. पिछली वाली आनंदी हमेशा सर पर पल्लू रखती थी. घाघरा चोली पहनती है. ये आज की लड़की है तो लहंगा चोली नहीं सिंपल शूट पहनती है. जो उसे सही और गलत लगता है वो उसे बोल देती है.
आनंदी और आपके किरदार में क्या समानता है
एक बात जो हम दोनों कनेक्टेड करते हैं वो ये कि हम दोनों के जो दिल में है वो मुंह पर है. ( हँसते हुए )हम दोनों ही बहुत साफ़ दिल के हैं.
आनंदी के किरदार के लिए आपको कुछ भूलना या सीखना पड़ा
नहीं ऐसा कुछ नहीं करना पड़ा.यह किरदार गुजराती है लेकिन भाषा हिंदी ही बोलती है तो मुझे भाषा सीखने की ज़रूरत नहीं पड़ी लेकिन हां मैंने अभी के बालिका वधू की आनंदी के बचपन के किरदार को देखा ताकि मैं उस किरदार को और करीब से समझ सकूं. बालिका वधू का पिछला सीजन काफी कामयाब था. उसके किरदार आज भी लोगों के जेहन में हैं, तो यह किसी तरह का आपको प्रेशर दे रहा है. मैं एक एक्टर के तौर पर अपना 100 प्रतिशत दे सकती हूं और मैं वही कर रही हूं.
पिछले बालिका वधू से जुड़ी आपकी क्या यादें रही हैं
मैं उस वक़्त 8 साल की थी .सीरियल नहीं कार्टून देखती थी तो उस वक़्त मैंने वो सीरियल नहीं देखा था. अभी मैंने पिछले सीजन के भी कुछ एपिसोड देखें हैं.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता की नायरा के तौर पर आपकी पहचान रही है क्या दर्शक आपको आनंदी के तौर पर भी उतना ही सराहेंगे
नायरा मेरे लिए सिर्फ किरदार नहीं था बल्कि एक इमोशन था.जो हमेशा रहेगा.आनंदी नया किरदार है.नयी जर्नी है. यह किरदार भी बहुत प्यारा और सकारात्मक है. मैं अपना 100 प्रतिशत भी दे रही हूं.मुझे उम्मीद है कि यह किरदार भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगा.आगे सबकुछ दर्शकों पर निर्भर है.
ये रिश्ता के बाद आप डेढ़ महीने में ही शूटिंग पर लौट आयी हैं आमतौर पर एक्टर्स कई महीनों का ब्रेक लेते हैं
मैं भी पांच छह महीनों के लिए ब्रेक लेना चाहती थी .ये रिश्ता क्या कहलाता है का पिछले छह सालों से हिस्सा थी लेकिन मैं ऐसी हूँ कि काम से ज़्यादा दिनों तक दूर रह ही नहीं सकती हूं.मुझे काम से बहुत लगाव है. मैंने एक महीने की छुट्टी ली .कभी दुबई नहीं गयी थी तो दोस्तों के साथ दुबई गयी. अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी और गोल्डन टेम्पल गयी.मैं काफी समय से पूरे परिवार के साथ वहां जाना चाहती थी तो जब वो कर लिया तो लगा कि काम कर लेती हूं.
ये रिश्ता के अभी के जो एपिसोड्स और एक्टर्स हैं क्या उनके काम को आपने देखा
मैं बहुत ज़्यादा बिजी हूं तो मुझे समय नहीं मिल पाया है.