पश्चिमी यूपी के मेरठ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी संयुक्त रूप से परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. सपा और रालोद आज मेरठ में परिवर्तन रैली कर गठबंधन का ऐलान करेंगे. मेरठ में रैली को लेकर रालोद और सपा ने विशेष तैयारी की है. रैली के जरिए दोनों दल शक्ति प्रदर्शन भी करेगी. वहीं दोनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.
टीवी चैनल एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि सीट को लेकर हम दोनों के बीच अंडरस्टैंडिग बन चुकी है. जहां भी जिताऊ उम्मीदवार होंगे, वहां सिंबल देंगे. संख्या को लेकर हम लोग बाद में ऐलान करेंगे. जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने आगे कहा कि हम जनता के मुद्दों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, सरकार में आने के बाद उसे हल करेंगे.
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार शेयर करेंगे मंच- लोकसभा चुनाव 2019 के बाद जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पहली बार मंच शेयर करेंगे. लोकसभा के चुनाव में रालोद का गठबंधन सपा-बसपा गठबंधन से था. रालोद इस चुनाव में तीन सीटों पर लड़ी थी, लेकिन उसे एक भी सीटों पर जीत नहीं मिली. वहीं सपा का परफॉर्मेंस भी चुनाव में बेहतर नहीं रहा.
डिप्टी सीएम का पद मांग चुकी है रालोद- इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रालोद सपा से सरकार में डिप्टी सीएम का पद मांग चुकी है. वहीं बताया जा रहा है कि रालोद पश्चिमी यूपी में करीब 30-35 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी के बीच दो दफे मुलाकात भी हो चुकी है.
किलेबंदी में जुटी सपा- बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर बीजेपी सरकार के खिलाफ किलेबंदी करने में जुट गई है. सपा ने पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर और कृष्णा पटेल के साथ गठबंधन किया है. वहीं अब पश्चिमी यूपी में समाजवादी पार्टी जयंत चौधरी के साथ गठबंधन करने जा रही है.