21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: विदेश से लौटे 680 लोगों के पासपोर्ट पर है पटना का पता, 220 ने ही दिये है सैपल

Bihar News: जांच के लिए जिन 220 लोगों को सैंपल अब तक लिया गया है उनमे से 169 लोगों का रिजल्ट आ चुका है. इसमे से 167 निगेटिव और दो पॉजिटिव मिले है, जबकि 51 की रिपोर्ट का इंतजार है.

Bihar News: कोरोना के नये वैरियेट को लेकर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही है. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार बीते एक सप्ताह में विदेशों से भारत वापस लौटे 680 लोगों के पासपोर्ट पर पटना का पता है. ऐसे लोगो की सूची ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन से सिविल सर्जन कार्यालय को मिली है. इनमे से 635 लोगों को अब तक सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा जांच के लिए सैंपल देने को कहा गया है, लेकिन 220 लोग ही इसके लिए उपलब्ध हो सके है.

कुछ ने सैपल देने के लिए उपलब्ध नहीं होने की वजह घर पर नहीं होना बताया है, जबकि कुछ अन्य ने पटना से बाहर होने की बात कही है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिले है जो अब तक पटना पहुंचे ही नहीं है या यहां आकर वापस भी चले गये. 45 लोगों ने तो फोन ही नहीं रिसीव किया.

बदल गया पता, पहुंचे ही नहीं पटना

बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग है जिनका ठिकाना बदल चुका है. पांच या 10 वर्ष पहले पासपोर्ट बनवाते समय उनका पता पटना था, लेकिन अब बदलकर प्रदेश का ही कोई अन्य जिला या देश का कोई अन्य राज्य बन गया है. इसके कारण वे भारत में आये, लेकिन दिल्ली, मुंबई या अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पटना आने की बजाय अपने नये ठिकाने की ओर चले गये.

Also Read: Corona Positive: लंदन से लौटे यात्री में मिला डेल्टा वेरिएंट, पटना से दिल्ली भेजे गये 27 सैंपल

167 मिले निगेटिव, दो पॉजिटिव, 51 की रिपोर्ट का इंतजार

जांच के लिए जिन 220 लोगों को सैंपल अब तक लिया गया है उनमे से 169 लोगों का रिजल्ट आ चुका है. इसमे से 167 निगेटिव और दो पॉजिटिव मिले है, जबकि 51 की रिपोर्ट का इंतजार है. विदेश से आने वाले जिन लोगों की सूची हमे ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन से मिली है, उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया है. टीम सैपल कलेक्शन के लिए जाती है, लेकिन कई लोग घर से बाहर होने की बात कहते है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें