बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez ) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 8 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी द्वारा जैकलीन फर्नांडीज की जांच 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ हाल ही में चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज के कॉनमैन के साथ शामिल होने का जिक्र किया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहने के दौरान जैकलीन फर्नांडीज को 10 करोड़ रुपये से अधिक के गिफ्ट भेजे थे. सूत्रों का कहना है कि सुकेश ने जैकलीन के लिए मुंबई से चेन्नई के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक की थी, जब वह जमानत पर बाहर थे. ईडी को यह भी शक है कि सुकेश ने एक व्यवसायी की पत्नी से जबरन वसूली की थी, जो बड़ी राशि जैकलीन फर्नांडीज को दी गई थी.
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर उनकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और छह अन्य के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया है. चार्जशीट के अनुसार, रिपोर्टों के हवाले से, उसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने जैकलीन फर्नांडीज को 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की एक फारसी बिल्ली तोहफे में दिया था.
इस चार्जशीट में एक्ट्रेस नोरा फतेही के नाम का भी जिक्र किया गया है. सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को एक महंगी कार गिफ्ट की थी. बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से ईडी दोनों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. वहीं, दिलबर गर्ल ने एक बयान जारी कर दावा किया था कि वह किसी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधि का हिस्सा नहीं थी.
Also Read: एयरपोर्ट लुक को लेकर जमकर ट्रोल हो रहीं मलाइका अरोड़ा, वायरल हुआ ये VIDEO
कौन हैं सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में बंद एक व्यापारी की पत्नी से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की. ठग ने खुद को एक उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी बताकर पीड़िता को स्पूफ कॉल करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया और एक साल में करोड़ों रुपये की जबरन वसूली की, यह वादा करते हुए कि वह उसके पति के खिलाफ दर्ज कानूनी मामलों में वो मदद करेगा.