मुंबई : भारत ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली. भारत की इस बड़ी जीत के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम को पूरी श्रृंखला में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. भारत के पूर्व कप्तान ने भारत की बेंच स्ट्रेंथ की सराहना करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी आये थे उन्होंने आगे बढ़कर अपने अवसरों का लाभ उठाया.
भारत को रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी प्रचारकों की कमी खल रही थी. राहुल द्रविड़ ने कहा कि लड़कों को आगे बढ़ते हुए और अपने अवसरों का लाभ उठाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. हां, हम कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को याद कर रहे थे. मयंक, श्रेयस, सिराज, जिन्हें बहुत अधिक अवसर नहीं मिलते हैं, उनलोगों ने खुद को साबित किया है.
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि विजेता के रूप में श्रृंखला समाप्त करना अच्छा था, कानपुर में हम जीत के करीब आए, लेकिन आखिरी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे. यहां कड़ी मेहनत करनी पड़ी. यह परिणाम एकतरफा लगता है, लेकिन सीरीज जीतने के लिए टीम ने कड़ी मेहनत की है. ऐसे कई चरण थे जहां हम पीछे थे और हमें वापस लड़ना पड़ा, इसका श्रेय टीम को जाता है.
द्रविड़ ने अक्षर पटेल की हरफनमौला क्षमताओं के लिए प्रशंसा की. अक्षर ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 52 और 41 रन बनाए और मैच में कुल तीन विकेट भी लिए. उन्होंने कहा कि अक्षर, गेंद के साथ क्या कर सकता है इसके अलावा बल्ले के साथ अपने विकास को देखकर बहुत अच्छा लगा. यह हमें बहुत सारे विकल्प भी देता है, हमें एक मजबूत पक्ष बनने में मदद करता है.
बता दें कि भारत ने अपने घर में लगातार 14वीं सीरीज में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत की अपने घरेलू मैदान पर यह रनों से सबसे बड़ी जीत है. दूसरे टेस्ट मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. विराट कोहली सभी फॉर्मेट में 50 जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं.