धनबाद : मनरेगा में काम करने वाले गैर एससी-एसटी मजदूरों की मजदूरी के भुगतान पर रोक का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है. प्रभात खबर में तीन दिसंबर को प्रकाशित खबर ‘श्रमिकों के भुगतान में आरक्षण, एससी-एसटी को प्राथमिकता’ को लेकर एनएचआरसी में शिकायत की गयी है.
यह शिकायत 19365/IN/2021 के आलोक में वाद संख्या-1834/34/4/2021 के तहत दर्ज किया गया है. वादी ने आरोप लगाया है कि मनरेगा मजदूरों को लगभग दो माह बाद भी मजदूरी नहीं देना अन्याय है. यह मानवाधिकार का उल्लंघन है. आयोग से न्याय की गुहार लगायी गयी है. शिकायत ऑनलाइन दर्ज करायी गयी है. वादी ने खुद को मनरेगा मजदूर बताया है.
इसमें मनरेगा के केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को प्रतिवादी बनाया गया है. याद रहे कि धनबाद में मनरेगा के ओबीसी एवं सामान्य जाति के मजदूरों की मजदूरी पर 10 अक्तूबर से रोक है. आवंटन के अभाव में यहां के मजदूरों को काम के बदले मजदूरी नहीं मिल पा रही है.