12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमिक्रोन की चिंताओं के बीच रेपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक आज से होगी शुरू

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुआई वाली एमपीसी की बैठक आज से शुरू होगी, जो 8 दिसंबर बुधवार तक चलेगी. इसमें लिए जाने वाले फैसलों की जानकारी 8 दिसंबर को दी जाएगी.

मुंबई : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण की वजह से बनी चिंताओं के बीच नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक सोमवार से शुरू होगी. एमपीसी की यह बैठक 6-8 दिसंबर तक चलेगी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों के मोर्चे पर रेपो रेट में बदलाव के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि रिजर्व बैंक की एमपीसी की इस हफ्ते होने वाली बैठक में ब्याज दरों कोई बदलाव होने की संभावना नहीं दिख रही है. इसकी वजह ओमिक्रोन के कारण दुनियाभर के बाजारों में अचानक फैली अनिश्चतता है. ऐसी स्थिति में एमपीसी रेपो रेट में बदलाव के लिए थोड़ा इंतजार करने का रुख अपनी सकती है.

बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुआई वाली एमपीसी की बैठक आज से शुरू होगी, जो 8 दिसंबर बुधवार तक चलेगी. इसमें लिए जाने वाले फैसलों की जानकारी 8 दिसंबर को दी जाएगी. केंद्रीय बैंक ने पिछले अक्टूबर में भी रेपो रेट को बरकरार रखा था. एसबीआई की एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक, एमपीसी की बैठक में रिवर्स रेपो दर में वृद्धि का फैसला होने की चर्चा अभी अपरिपक्व है. इसके अलावा रिवर्स रेपो दर बढ़ाने जैसा गैर-परंपरागत कदम केंद्रीय बैंक सिर्फ एमपीसी में ही नहीं लेना चाहेगा.

कोटक इकनॉमिक रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट पर उपजी अनिश्चितता के बीच रिजर्व बैंक रेपो रेट में बदलाव का फैसला करने से पहले शायद स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार करेगा. हालांकि, इसने फरवरी में होने वाली अगली मौद्रिक समीक्षा में रिवर्स रेपो दर में वृद्धि का अपना अनुमान बरकरार रखा है.

Also Read: RBI Monetary Policy: आठवीं बार पॉलिसी रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, रेपो रेट 4 फीसद पर बरकरार

संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक ने भी कहा है कि आरबीआई रिवर्स रेपो दर में वृद्धि का फैसला मौजूदा हालात में शायद न करे. एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि ऐसी स्थिति में घर खरीदारों को सस्ती दरों पर आवास ऋण मिलना कुछ और समय तक जारी रहेगा. अगर रिजर्व बैंक बुधवार को नीतिगत ब्याज दरें अपरिवर्तित रखता है, तो यह लगातार नौंवां मौका होगा, जब दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. रिजर्व बैंक ने आखिरी बार दरों में बदलाव 22 मई, 2020 को किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें