उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. छात्रवृत्ति की लास्ट डेट बढ़ाकर 10 जनवरी 2022 कर दी गई है. ऐसे में अब छात्र 10 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दरअसल, कई छात्र ए़़डमिशन और रिजल्ट न आने के कारण छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए थे. ऐसे छात्रों को राहत देते हुए अब छात्रवृत्ति की अंतिम तारीख बढ़ा दी है.
प्रशासन ने शैक्षिक सत्र 2021-22 की दशमोत्तर छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ अमरनाथ यति के मुताबिक, छात्रों को 17 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समेत अन्य कागजात स्कूल, या कॉलेज में जमा करने होंगे.
स्कूल प्रशासन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर 24 जनवरी तक अग्रसारित कर देंगे. इसके बाद 10 फरवरी 2022 तक पीएफएमएस से सत्यापित होकर आए डॉक्यूमेंट को एनआईसी द्वारा चेक किया जाएगा. इसके बाद जिन छात्रों के डॉक्यूमेंट में कमी या किसी प्रकार की त्रुटी मिलती है उन छात्र-छात्राओं को फरवरी महीने में सुधार करने का मौका दिया जाएगा.
छात्र-छात्राएं कोशिश करें कि स्कॉलरशिप फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न होने पाए. इसके अलावा अपने खाता संख्या को सही से चेक कर लें, क्योंकिमें 25 मार्च से फीस प्रतिपूर्ति और स्कॉलरशिप की राशि छात्रों के अकाउंट में आने लगेगी.